Credit Cards

NTPC Green Energy Q4 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा 188% बढ़ा, शेयरों में भी तेज उछाल

NTPC Green Energy Q4 Results: पब्लिक सेक्टर की NTPC ग्रीन एनर्जी ने मार्च तिमाही में 188% की शानदार प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है। IPO की कमाई पर मिले बैंक ब्याज ने मुनाफा बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद शेयरों में भी तेज उछाल दिखा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 21, 2025 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
मार्च तिमाही में NTPC ग्रीन एनर्जी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 22.5% बढ़कर ₹622.27 करोड़ हो गया।

NTPC Green Energy Q4 Results: सरकारी कंपनी NTPC ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NTPC Green Energy Ltd.) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 188% बढ़कर ₹233.22 करोड़ पहुंच गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹81 करोड़ था।

मुनाफे में तेज बढ़त की बड़ी वजह नॉन-कोर इनकम (non-core income) रही। इसमें IPO की कमाई से मिला बैंक ब्याज भी शामिल है। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में NTPC ग्रीन एनर्जी का नेट प्रॉफिट 39% बढ़कर ₹475.5 करोड़ रहा, जो FY24 में ₹342.8 करोड़ था।

रेवेन्यू और मार्जिन में दमदार ग्रोथ


मार्च तिमाही में NTPC ग्रीन एनर्जी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 22.5% बढ़कर ₹622.27 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ₹508.14 करोड़ था। EBITDA में 28.4% की बढ़त हुई और यह ₹560.27 करोड़ रहा। EBITDA मार्जिन 90% रहा, जो पिछले साल 85.9% था।

अदर इनकम (other income) भी उछलकर ₹129 करोड़ तक पहुंच गई। पिछले साल यह ₹45 करोड़ थी। इसमें IPO से मिली राशि पर कमाए गए ब्याज का अहम योगदान रहा, जो बैंक में जमा था और अभी इस्तेमाल नहीं हुआ है।

NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों का हाल

तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 4% की तेजी आई और यह ₹108.25 पर पहुंच गए। यह शेयर लाल निशान में खुला था और इसने ₹101 का दिन का लो-लेवल भी बनाया।

लेकिन, अच्छे तिमाही नतीजों से इसे बूस्ट दिया और यह आखिर में 4.03% की बढ़त के साथ ₹107.30 पर बंद हुआ। हालांकि, नवंबर 2024 में लिस्टिंग के बाद से स्टॉक में अब तक करीब 15% की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : 35 रुपये टूट सकता है ये फार्मा स्टॉक, एक दो दिनों में मुनाफे के लिए डीलर्स ने आज इन दो शेयरों में कराई जोरदार ट्रेडिंग

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।