Paytm Wallet: नोट बंदी के बाद से डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा मिला है। इसके बाद कोरोना वायरस लॉकडाउन में डिजिटल ट्रांजैक्शन में और तेजी से इजाफा हुआ है। ग्रॉसरी का सामान हो, मोबाइल रिचार्ज हो, डीटीएच का रिचार्ज, ऐसे तमाम बिल डिजिटल मोड से भर रहे थे। हो सकता है कि ये बिल बहुत से लोग Paytm से ही भर रहे हों। अगर आप Paytm के यूजर हैं तो आपको एक बड़ा झटका लग सकता है। Paytm का इस्तेमाल करना अब आपको थोड़ा महंगा साबित हो सकता है।
कंपनी की दी गई वेबसाइट के मुताबिक, अब अगर आप Paytm वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसे ऐड करता है तो उसे 2.5 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज लगेगा। यह नियम 15 जनवरी 2021 से लागू हो चुका है। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है। नए नियम के लागू होने के बाद अगर आप अमेरिकन एक्सप्रेस के क्रेडिट कार्ड से ऐप में रुपये ऐड करते हैं तो आपसे 3 फीसदी एक्सट्रा चार्ज वसूला जाएगा। हालांकि, कई यूजर्स का कहना है कि पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से पैसा ऐड करने पर उन्हें 2.07 फीसदी का चार्ज देना पड़ रहा है। वहीं कई ग्राहकों कहना है कि उनसे ये ऐप 4.07 फीसदी का चार्ज वसूल रहा है।
15 अक्टूबर से लग रहा था 2% का एक्सट्रा चार्ज
इससे पहले 15 अक्टूबर 2020 से कोई ग्राहक पेटीएम वॉलेट में क्रेडिट कार्ड से मनी ऐड करता था तो उसे 2 फीसदी का अतिरिक्त चार्ज देना होता था। मान लीजिए अगर आपने क्रेडिट कार्ड से Paytm वॉलेट में 100 रुपये ऐड करते थे तो आपके क्रेडिट कार्ड से 102 रुपये का पेमेंट करना होता था।
नहीं देना होगा एक्सट्रा चार्ज
Paytm से Paytm वॉलेट में ट्रांसफर करने पर भी कोई चार्ज नहीं देना होगा। वहीं, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से Paytm वॉलेट में मनी ऐड करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
पिछले साल नियमों में हुआ था बदलाव
इससे पहले 1 जनवरी 2020 को भी कंपनी ने नियमों में बदलाव किया गया था। महीने में क्रेडिट कार्ड से 10 हजार रुपये से ज्यादा मनी ऐड करने पर कंपनी ने 2 फीसदी का चार्ज लेना शुरू कर दिया था।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।