पोर्शे ने थर्ड जेनरेशन वाली नई कायेन को देश में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नई कायेन के 3 वेरिएंट लॉन्च किए हैं इनमें बेस, E-Hybrid और टर्बो शामिल है। इसकी कीमत एक करोड़ 19 लाख से एक करोड़ 92 लाख रुपये के बीच है। ये गाड़ी पहले के मुकाबले बेहतर तो है ही साथ ही इसमें कई नए टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। पहली बार इस कार में रियर व्हील स्टेयरिंग और एक्टिव स्पॉयलर दिया गया है। बेस मॉडल में 3 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन है जो 340 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। यही इंजन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ E-Hybrid में भी दिया गया है। टर्बो में 4 लीटर का V8 इंजन लगा है जो 550 हॉर्स पावर जेनरेट करता है। नई कायेन का मुकाबला रेंज रोवर स्पोर्ट और BMW की X5M जैसी गाड़ियों से है।