दिसंबर तिमाही में कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स के मुनाफे में दोगुने से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। एक्सचेंज का मुनाफा करीब 124 फीसदी बढ़ गया है। इस दौरान इसने करीब 42 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। जबकि एक्सचेंज की आय 43 फीसदी बढ़कर 109 करोड़ रुपये के पार चली गई है।
नतीजों पर बात करते हुए एमसीएक्स के एमडी और सीईओ मृगांक परांजपे ने कहा कि सोने और चांदी में फिर से निवेशकों का रुझान बढ़ा है। सीटीटी लगने के बाद से दिसंबर तिमाही में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ है। वायदा में भागीदारी करीब 20 फीसदी बढ़ी है। दिसंबर तिमाही में क्रूड और सोने-चांदी में वॉल्यूम सबसे ज्यादा बढ़ा है।
बजट से क्या उम्मीदें हैं इस सवाल पर मृगांक परांजपे ने कहा कि सीटीटी अब कमोडिटी बाजार के लिए मुद्दा नहीं रहा। सेक्शन 88ई का फायदा कमोडिटी कारोबारियों को फिर से मिलना चाहिए। सोने के स्पॉट एक्सचेंज पर सरकार को रफ्तार लाना चाहिए। खेती और किसानों के लिए सरकार काफी कुछ कर रही है। वायदा से किसानों को पता चलता है कि वाजिब दाम क्या है।
कमोडिटी में नए एक्सचेंज भी आ गए हैं, क्या इससे चुनौतियां बढ़ेंगी? इस सवाल पर मृगांक परांजपे ने कहा कि ज्यादा एक्सचेंज बाजार के लिए अच्छा रहेगा। गोल्ड एक्सचेंज को लेकर एमसीएक्स की तैयारियां पूरी हैं।