Reliance Digital Sale: रिलायंस डिजिटल (Reliance India) पर गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर डिजिटल इंडिया सेल (Digital india Sale) के प्री-बुकिंग ऑफर्स (pre-booking offers) की घोषणा हो गई है। इस साल इस ऑफर में ग्राहकों को डबल बेनिफिट्स (double benefits) के साथ पहले से भी और बड़ा और बेहतर फायदा होने जा रहा है। ग्राहक 18 से 20 जनवरी के बीच चलने वाले प्री-बुक पीरियड में अपने पसंदीदा इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों को 1,000 रुपये एडवांस देकर बुक कर सकते हैं। इसके बाद वो Digital India Sale में इन्स्टन्ट डिस्काउंट्स (instant discounts) के साथ अतिरिक्त 1,000 रुपये की छूट पा सकेंते हैं।

ग्राहक प्री-बुकिंग के लिए 2,000 रुपये एडवांस देने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें EMI पर 2,000 रुपये की छूट और अतिरिक्त ऑफर्स भी दिया जाएगा। Digital India Sale में 22 जनवरी से 26 जनवरी तक, प्री बुकिंग समेत सभी ऑफर्स का फायदा उठाया जा सकता है।  

सभी तीनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद

प्री बुकिंग समेत ये सभी ऑफर्स Reliance Digital, My Jio Stores और ऑनलाइन reliabncedigital.in पर मौजूद हैं।  इलेक्ट्रॉनिक्स की सबसे डील और बड़े ऑफर्स के साथ-साथ इस साल रिपब्लिक डे की Digital India Sale में की बड़े बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (financial institutions) की ओर से इन्स्टेन्ट डिस्काउंट ( instant discounts) भी दिया जाएगा।  

ग्राहक रिलायंस डिजिटल स्टोर्स पर सुरक्षित रूप से खरीदारी कर सकते है, या फिर फास्टेस्ट डिलीवरी के लिए www.reliancedigital.in पर ऑनलाइन खरीदारी करने का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा अपने करीबी स्टोर से खरीदारी की जा सकती है।
रिलायंस डिजिटल भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर हैं। जिसमें 800 से ज्यादा शहरों में 550 से ज्यादा रिलायंस डिजिटल स्टोर हैं। 

(डिस्केलमर- हिंदी मनीकंट्रोल, रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का हिस्सा है। नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का स्वामित्व रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास ही है।)

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।