स्पाइस जेट (Spice Jet) ने आज बुक बेफिक्र सेल लॉन्च किया है। इस सेल वन-वे टिकट बुकिंग पर है। इसमें आप ऑल इनक्लूसिव 899 रुपए में टिकट बुक कर सकते हैं। पांच दिनों की यह सेल 13 जनवरी यानी आज शुरू हुई है और 17 जनवरी आधी रात तक रहेगी। इस दौरान बुक कराए गए टिकट से 1 अप्रैल से लेकर 30 सितंबर 2021 तक ट्रैवल किया जा सकता है।
इन रूट्स पर मिलेगी सस्ती टिकट
शुरुआती 899 रुपए का टिकट जम्मू-श्रीनगर, श्रीनगर-जम्मू, बेंगलुरु-चेन्नई, चेन्नई-बेंगलुरु, हैदराबाद-बेलागावी, बेलागावी-हैदराबाद, अहमदाबाद-जैसलमेर और जैसलमेर-अहमदाबाद सहित कुछ दूसरे रूट्स पर भी है। स्पाइस जेट ने इसे बेफिक्र सेल का नाम दिया है। कंपनी ने इस सेल के तहत कुछ और बेनिफिट्स देने की भी घोषणा की है। बुक बेफिक्र सेल (Book Befikar Sale) के तहत स्पाइसजेट यात्रा से 21 दिन पहले तक टिकटों की एक बार निशुल्क रिश्डयूलिंग और कैंसलेशन (Modified/Cancelled) की सुविधा दे रही है।
1000 का मिल रहा मुफ्त वाउचर
इसके अलावा यह बजट कैरियर प्रत्येक ग्राहक को प्रति फ्लाइट बेस फेयर की बराबर राशि का एक मुफ्त वाउचर भी दे रहा है। यह वाउचर अधिकतम 1,000 रुपये का हो सकता है। इस वाउचर का उपयोग भविष्य में टिकट बुकिंग के लिए किया जा सकता है। यह फ्लाइट वाउचर 28 फरवरी 2021 तक ही मान्य होंगे। यह केवल घरेलू उड़ान पर ही लागू होगा। इस वाउचर को कम से कम 5,500 रुपये के न्यूनतम लेनदेन राशि के साथ नए सिरे से बुकिंग करने पर भुनाया जा सकता है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।