UTI Asset Management कंपनी का IPO पहले दिन अभी तक 6.3 फीसदी सब्सक्राइब हुआ है। जबरि रिटेल सेगमेंट में 12.5 फीसदी बुकिंग हो चुकी है। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। कंपनी का IPO आज यानी 29 सितंबर को खुला है और 1 अक्टूबर को बंद होगा। कंपनी IPO के जरिए 2160 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। UTI AMC का शेयर BSE और NSE पर 12 अक्टूबर को लिस्ट किया जा सकता है। आपको बता दें कि एंकर निवेशकों (Anchor investors) के लिए IPO को एक दिन पहले यानी 28 सितंबर को खोला गया था। 

5 शेयर होल्डर्स बेचेंगे अपना शेयर

UTI AMC IPO के तहत कंपनी के मौजूदा पांच शेयरधारक 3,89,87,081 इक्विटी शेयरों को बिक्री के लिए जारी करेंगे। इस IPO में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), जीवन बीमा निगम (LIC) और बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) कुल 1,04,59,949 शेयरों की पेशकश करेंगे। वहीं पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और टी रोव प्राइस इंटरनेशनल (T Rowe Price International- TRP) अपने 38,03,617 शेयरों की बिक्री करेंगे। अभी UTI AMC में SBI, LIC, PNB और बैंक ऑफ बड़ौदा हरेक कंपनी की 18.24% हिस्सेदारी है। वहीं, अमेरिकी कंपनी TRP के पास UTI AMC की 26% हिस्सेदारी है। इसके अलावा कंपनी ने अपने पात्र कर्मचारियों के लिए दो लाख शेयर आरक्षित रखे हैं।

UTI AMC को नहीं मिलेगा पैसा

इस IPO में निवेशकों को एक साथ कम से कम 27 शेयर खरीदने होंगे। इसके बाद 27 के मल्टीपल में शेयर खरीदे जा सकेंगे। इस IPO से जुटाये गए पैसे में से UTI AMC के एक रुपया भी नहीं मिलेगा। ऑफर एक्सपेंस और टैक्स काटने के बाद पूरी राशि कंपनी के शेयरहोल्डर्स के पास चली जाएगी। आपको बता दें कि UTI AMC देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है और म्यूचुअल फंड Quarterly Average Assets Under Management- QAAUM के हिसाब से यह देश की 8वीं सबसे बड़ी कंपनी है। यह कंपनी 153 म्यूचुअल फंड स्कीम को हैंडल करती है।

साल का दसवां IPO

कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, डीएसपी मेरिल लिंच, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, जेएम फाइनेंशियल और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स इस IPO के लीड मैनेजर हैं। निप्पन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट (NIPPON life India Asset Managment) और एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) के बाद UTI AMC शेयर बाजारों में सूचीबद्ध तीसरी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है जो IPO लेकर आई है। यह इस साल का 10वां IPO है। इससे पहले SBI Card, रोसेरी बायोटेक (Rossari Biotech), माइंड स्पेस बिजनेस पार्क, हैपियेस्ट माइंड्स (Happiest Minds) रूट मोबाइल, एंजेल ब्रोकिंग और Likhitha Infrastructure जैसी कंपनियां अपना IPO ला चुकी हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।