अब आपको जानीमानी अमेजन डॉट कॉम से शॉपिंग करने के लिए डॉलर में खर्चा नहीं करना होगा। क्योंकि भारत में बढ़ते ऑनलाइन शॉपिंग बाजार में अमेजन डॉट कॉम ने कदम रख लिया है। यानि अब आप दुनियाभर के जानेमाने रिटेलर्स के 1.25 करोड़ प्रोडक्ट्स इस साइट के जरिए खरीद पाएंगे।
अमेजन डॉट कॉम में आपको प्रोडक्ट्स के साथ इनकी पूरी जानकारी, रिव्यू, साथ ही प्रोडक्ट के दाम जैसी सभी जरूरी जानकारी मिलेगी। भारत में ये सर्विस जंगली डॉट काम ब्रांड के तहत दी जाएगी। जंगली डॉट काम में आपको कई ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन रिटेलर्स के प्रोडक्ट्स भी मिलेंगे।
जंगली डॉट काम के जरिए आप अमेजन डॉट कॉम ही नहीं बल्कि होमशॉप18, हाइ-डिजाइन, गीतांजलि, फैब-इंडिया, बाटा इंडिया जैसी रिटेलर्स के प्रोडक्ट्स भी खरीद सकेंगे। इस साइट के जरिए आप 14,000 देशी और विदेशी ब्रांड्स के प्रोडक्ट और करीब 90 लाख किताबों की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकेंगे।