नाशिक के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में 118 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इसमें पुलिस प्रशिक्षु और पुलिस कर्मचारियों का समावेश है। महाराष्ट्र पुलिस एकेडेमी के उपनिरीक्षक पद के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान संक्रमित पाये गये सभी कोरोना संक्रमितों को नाशिक के ठक्कर डोम कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। इससे नाशिक जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
लोकसत्ता ने टीवी 9 मराठी चैनल के हवाले से खबर छापी है कि नाशिक के पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में कोरोना ने घुसपैठ कर दी है। नाशिक में बुधवार को एक 3 महीने के बच्चे की जान कोरोना संक्रमण के कारण गई।
फिलहाल कोरोना वायरस के नये प्रकार के कारण नागरिक भी दहशत में हैं। इसकी वजह से महानगरपालिका प्रशासन, राज्य सरकार की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। नये और पुराने दोनो कोरोना रोकने के लिए सरकार तमाम उपाययोजनाएं कर रही है। क्रिसमस और 31 दिसंबर के अवसर पर लोगों की भीड़ को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। क्रिसमस और 31 दिसंबर के पार्श्वभूमि पर नाइट कर्फ्यू भी लागू किया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने लोगों की ज्यादा भीड़ जमा न हो इसलिए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट लॉकडाउन लागू कर दिया है। फिलहाल ये नाइट कर्फ्यू 5 जनवरी तक लागू रहेगा।