झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना (Slum Rehabilitation Scheme(SRS) में 22000 करोड़ के घोटाले के संदेह में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ओमकार ग्रुप के अध्यक्ष कमलनाथ गुप्ता और मैनेजिंग डायरेक्टर बाबुलाल वर्मा को गिरफ्तार किया है। इनको 30 जनवरी तक ED की हिरासत में रहना होगा।
इनके खिलाफ ED द्वारा जांच की जा रही है और ये लोग ED को सहयोग नहीं कर रहे थे इसलिए बुधवार को ED ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद दोनों को गुरूवार को पीएमएलए कोर्ट में हाजिर किया गया जहां उन्हें विशेष न्यायालय ने ED की हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि ओमकार ग्रुप ने झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के लिए यस बैंक से 450 करोड़ रुपये कर्ज लिया है। उन्होंने ये पैसे कहीं और लगाने का संशय जांच एजेंसियों ने व्यक्त किया है। मुंबई की झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना पर खर्च दिखाकर करोड़ों रुपये की हेरा-फेरी का आरोप ओमकार ग्रुप पर लगाया गया है।
महाराष्ट्र टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना के नाम पर 22000 करोड़ रुपये की हेरा-फेरी किये जाने के मामले में ईडी ने जांच शुरू की है। ओमकार ग्रुप ने विविध बैंकों से करोड़ों रुपये कर्ज लिये हैं। इसमें यस बैंक से 450 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। ये पैसे दूसरी जगह लगा दिये जाने का ग्रुप पर आरोप लगा है। इस बीच ओमकार ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ईडी की कार्रवाई औरंगाबाद में क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किये गये 410 करोड़ रुपये के मामले में की गई है।