विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी (coronavirus pandemic) के मद्देनजर सात मई को शुरू किए गए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) के तहत विदेशों से अब तक 16.45 लाख भारतीय लौट आए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वंदे भारत मिशन का छठा चरण समाप्त हो गया है और इस चरण के तहत 24 देशों से 894 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और 142 फीडर उड़ानों का परिचालन किया गया है। ये उड़ानें भारत के 24 एयरपोर्ट पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि छठे चरण के तहत 1.75 लाख लोग स्वदेश लौटे हैं।

तीस सितंबर तक कुल 16.45 लाख भारतीय Vande Bharat Mission के विभिन्न मोड के माध्यम से भारत लौट चुके हैं। श्रीवास्तव ने ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि सतत मांग को पूरा करने के लिए वंदे भारत मिशन के सातवें चरण को एक अक्टूबर 2020 से लागू किया गया है। इस महीने सातवें चरण के तहत 19 देशों से 820 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जाना है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री (Civil Aviation Minister) हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर को दुनियाभर के देशों से 3698 भारतीय स्वदेश लौटे। फिलहाल वंदे भारत मिशन 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

देखें, 3 अक्टूबर के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की लिस्ट....

- AI (Air India) 1336: Bengaluru (1.25) to Singapore
- AI 0905: Chennai (1.55) to Dubai
- AI 0187: Delhi (2.45) to Toronto
- AI 1927: Delhi (17.45) to Dubai
- AI 1963: Delhi (21.15) to Abu Dhabi
- AI 0907: Chennai (20.15) to Muscat
- AI 0940: Bahrain to Delhi (8.25)
- AI 0952: Dubai to Hyderabad (6.15)
- AI 0906: Dubai to Chennai (11.00)
- AI 0188: Toronto to Delhi (12.15)
- AI 1928: Dubai to Jaipur (1.50)
- AI 0908: Muscat to Chennai (4.30)
- AI 1337: Singapore to Bengaluru (11.35)

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।