Credit Cards

Corona Impact: देश के अग्रणी 7 शहरों में घरों की बिक्री मे चालू वर्ष में 47 प्रतिशत की गिरावट

चालू वर्ष में देश के अग्रणी 7 शहरों में केवल 1.38 लाख घरों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल (2019) में इन्हीं शहरों में 2.61 लाख घरों की बिक्री हुई थी

अपडेटेड Dec 25, 2020 पर 10:28 AM
Story continues below Advertisement

चालू वर्ष में देश के अग्रणी 7 शहरों में केवल 1.38 लाख घरों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल (2019) में इन्हीं शहरों में 2.61 लाख घरों की बिक्री हुई थी। महाराष्ट्र टाइम्स ने एनारॉक के द्वारा प्रकाशित किये गये ईयर एंड डेटा के हवाले से ये खबर छापी है। एनारॉक की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार चालु वर्ष में घरों की बिक्री में करीब 47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार घरों की बिक्री में पिछले साल की तुलान में करीब 47 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले साल 2.37 लाख नये घर बनाये गये थे जबकि इस बार 1.28 लाख नये घरों का निर्माण हुआ। रिपोर्ट के अनुसार चालु वर्ष रियल इस्टेट सेक्टर के लिए तमाम उतार-चढ़ावों से भरा रहा। हालांकि ऐसा होने के बावजूद चौथी तिमाही में इस सेक्टर के लिए अच्छे दिन आने और बड़े पैमाने पर घरों की बिक्री होने की संभावना जताई जा रही है।

आंकड़ों के अनुसार देश के अग्रणी 7 शहरों में 2019 की चौथी तिमारी के 51850 घरों की तुलना में 2020 की चौथी तिमाही में 52820 घर बनें। वार्षिक आधार पर घरों की संख्या में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हैदराबाद में अन्य शहरों के मुकाबले चालू तिमाही में 12830 घरों का पंजीकरण हुआ। उसके बाद 11910 घरों के साथ मुंबई दूसरे नंबर रहा। वहीं शहरों में नये घरों की संख्या में इजाफा होने के वजह से नहीं बिके घरों की संख्या में वार्षिक आधार पर 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।