चालू वर्ष में देश के अग्रणी 7 शहरों में केवल 1.38 लाख घरों की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल (2019) में इन्हीं शहरों में 2.61 लाख घरों की बिक्री हुई थी। महाराष्ट्र टाइम्स ने एनारॉक के द्वारा प्रकाशित किये गये ईयर एंड डेटा के हवाले से ये खबर छापी है। एनारॉक की तरफ से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार चालु वर्ष में घरों की बिक्री में करीब 47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।
एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार घरों की बिक्री में पिछले साल की तुलान में करीब 47 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। पिछले साल 2.37 लाख नये घर बनाये गये थे जबकि इस बार 1.28 लाख नये घरों का निर्माण हुआ। रिपोर्ट के अनुसार चालु वर्ष रियल इस्टेट सेक्टर के लिए तमाम उतार-चढ़ावों से भरा रहा। हालांकि ऐसा होने के बावजूद चौथी तिमाही में इस सेक्टर के लिए अच्छे दिन आने और बड़े पैमाने पर घरों की बिक्री होने की संभावना जताई जा रही है।
आंकड़ों के अनुसार देश के अग्रणी 7 शहरों में 2019 की चौथी तिमारी के 51850 घरों की तुलना में 2020 की चौथी तिमाही में 52820 घर बनें। वार्षिक आधार पर घरों की संख्या में 2 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हैदराबाद में अन्य शहरों के मुकाबले चालू तिमाही में 12830 घरों का पंजीकरण हुआ। उसके बाद 11910 घरों के साथ मुंबई दूसरे नंबर रहा। वहीं शहरों में नये घरों की संख्या में इजाफा होने के वजह से नहीं बिके घरों की संख्या में वार्षिक आधार पर 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।