Coronavirus Updates: यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री (Union Health Ministry) के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,09,91,651 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से 1,56,302 लोगों की मौत हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या अब 1,45,634 हो गई है। अब तक कुल 1,06,89,715 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में देश में 14,264 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 90 लोगों की मौत हो गई है। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। देश में अब तक कुल 1,10,85,173 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर से इजाफा होने लगा है। राज्य के राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 6,281 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। 2,567 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं और 40 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 20,93,913 पहुंच गई है। अब तक कुल 19,92,530 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में एक्टिव मामलों की संख्या 48,439 है और अब तक कुल 51,753 लोगों की मौत हो गई है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6,37,755 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 152 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में 1 लोगों की मौत हो गई है और 179 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। राजधानी में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,025 है और कुल डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 6,25,832 हो गई है। अब तक कुल 10,898 लोगों की मौत हो चुकी है।
इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल (Indian Council of Medical Research -ICMR) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना वायरस के कल (21 फरवरी) तक कुल 21,09,31,530 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से पिछले 24 घंटे में 6,70,050 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।
