बड़े शहरों में प्रदूषण का खतरा अधिक रहता है। लिहाजा सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए कई तरह की नीतियों को अपनाती है। ऐसे ही दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण को कम करने के लिहाज से इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दिल्ली स्विच अभियान (Delhi Switch Campaign) की शुरुआत की है। इसके तहत दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर काफी डिस्काउंट दे रही है।

दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर 1.5 रुपये का डिस्काउंट देगी। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन भी फ्री कर दिया है। सरकार को उम्मीद है कि इस घोषणा से दिल्ली में पेट्रोल वाहन कम होंगे साथ ही इससे प्रदूषण भी कम होने की संभावना है।

केजरीवाल सरकार का कहना है कि साल 2024 तक, दिल्ली में नए बिकने वाले वाहनों में 25 फीसदी इलेक्ट्रिक वाहन हो सकते हैं। इसके तहत दिल्ली सरकार 2 और 3 पहिया वाहनों के लिए 30,000 रुपये की सब्सिडी देने का फैसला किया है। इलेक्ट्रिक कारों में 1.5 लाख रुपये तक की छूट दी जाएगी। साथ ही सरकार ने ये भी फैसला लिया है कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर कोई रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लिया जाएगा।

 

XM ट्रिम पर रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन फीस डिस्काउंट 1,40,500 रुपये और XZ+ वेरिएंट पर 1,49,900 रुपये है। यानी दिल्ली सरकार अब Tata Nexon EV की खरीद पर 3,00000 रुपये से अधिक का डिस्काउंट मिल रहा है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।