सितंबर 2021 के लिए गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेवेन्यू क्लेक्शन 1.17 लाख करोड़ रुपए रहा, जो लगातार तीसरे महीने 1 लाख करोड़ के स्तर को पार कर गया। सितंबर 2021 में ग्रॉस GST रेवेन्यू क्लेक्शन 1,17,010 करोड़ रुपए है, जिसमें सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (CGST) 20,578 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा स्टेट गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (SGST) 26,767 करोड़ रुपए, IGST 60,911 करोड़ रुपए (माल के आयात पर एकत्रित 29,555 करोड़ रुपये सहित) और सेस 8,754 करोड़ रुपए है, जिसमें इंपोर्ट ऑफ गुड्स 623 करोड़ रुपए है।
सितंबर के दौरान, इंपोर्ट ऑफ गुड्स से रेवेन्यू 30 प्रतिशत ज्यागा था, और घरेलू ट्रांजेक्शन (जिसमें इंपोर्ट सर्विस भी शामिल है) से रेवेन्यू पिछले साल के इसी महीने के दौरान इन सोर्स से मिले राजस्व की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा था।