कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते बंद हुई ट्रेनों को धीरे-धीरे फिर चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक सभी ट्रेनें पटरी पर नहीं लौटी हैं। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि अब सभी पैसेंजर ट्रेनों (All Passenger Trains) को एक अप्रैल 2021 से चलाया जा सकता है। हालांकि, एक अप्रैल से सभी ट्रेनों के पटरी पर दौड़ने की सभावनाओं पर विराम लगाते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने कहा है कि सभी पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू करने के लिए कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इसके बारे में मीडिया में आ रही खबरों पर स्पष्ट रूप से स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि रेलवे श्रेणीबद्ध तरीके से ट्रेन सेवाओं की संख्या में वृद्धि कर रहा है। पहले से ही 65 फीसदी से अधिक ट्रेनें चल रही हैं। सिर्फ जनवरी में 250 से अधिक ट्रेन जोड़े गए, धीरे-धीरे अधिक ट्रेनों को जोड़ा जाएगा। बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान सभी रेग्यूलर पैसेंजर ट्रेन पर रोक लगा दी गई थी। इस समय केवल कोरोना स्‍पेशल ट्रेनें ही चल रही हैं।

कोरोना (COVID-19 pandemic) के प्रसार को रोकने के लिए पिछले साल मार्च में लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान सभी सामान्य पैसेंजर ट्रेन सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि अब कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है। जिसके बाद स्कूल, कॉलेज और कारोबार समेत अन्य गतिविधियां धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि एक अप्रैल से सभी पैसेंजर ट्रेनें पटरी पर दौड़ने लगेंगी। इसमें जनरल, शताब्दी और राजधानी सभी तरह की ट्रेनें होंगी। हालांकि अब रेल मंत्रालय ने भी यह साफ कर दिया है कि अभी सभी ट्रेनें चलाने की कोई तारीख तय नहीं की गई है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।