दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार 26 जनवरी की हिंसा के बाद से लापता चल रहे किसानों की तलाश में मदद करेगी और जरूरत पड़ने पर उप-राज्यपाल और केंद्र से भी बात करेगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा (Tractor Parade Violence) के मामले में अलग-अलग जेलों में बंद 115 लोगों के नामों की लिस्ट भी जारी की है।
अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, "हम 115 प्रदर्शनकारियों के नामों की लिस्ट जारी कर रहे हैं, जिन्हें गणतंत्र दिवस पर हिंसा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और जो अलग-अलग जेल में बंद हैं। हमारी सरकार लापता प्रदर्शनकारियों का पता लगाने का हर संभव प्रयास करेगी और जरूरत पड़ने पर मैं उप-राज्यपाल और केंद्र सरकार से भी बातचीत करूंगा।’’
बता दें संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की कानूनी टीम के एक प्रतिनिधि दल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और 29 लापता किसानों के नामों की लिस्ट उन्हें सौंपी। इसमें किसानों के प्रदर्शन के खिलाफ कथित साजिश की न्यायिक जांच कराने और जेल में बंद लोगों की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाने की मांग भी की गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री ने न्यायिक जांच की मांग पर कोई टिप्पणी नहीं की।
केजरीवाल ने कहा कि 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण हिंसा के मामले में 115 लोग जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि जो लापता हैं, उनमें से कई लोगों को लाल किले पर अफरा-तफरी वाली स्थिति पैदा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया हो और उसके बाद वे अपने परिवार वालों से संपर्क नहीं कर पाए हों। हम 115 लोगों की इस लिस्ट को नाम, उम्र और पते के साथ जारी कर रहे हैं, ताकि उनके परिवार के लोग उन्हें पहचान सकें।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से कई लोग और किसान संगठन लापता किसानों के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पास पहुंचे हैं। केजरीवाल ने आश्वासन दिया कि वे उन प्रदर्शनकारियों का पता लगाने की कोशिश करेंगे, जिनके बारे में अब भी कोई जानकारी नहीं है और वे उन्हें उनके परिवार से मिलाएंगे।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।