Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 22, 2024 / 11:31 PM IST

IND vs BAN T20 World Cup Highlights: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया, भारत का सेमीफाइनल की राह हुआ आसान

India vs Bangladesh T20 World Cup 2024 Live Score: भारतीय धुरंधरों ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 197 रनों का टारगेट दिया था। पड़ोसी देश 146 पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे अधिक हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने केवल 27 गेंदों में नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया को उस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया

India vs Bangladesh T20 World Cup 2024 Highlights: हार्दिक पंड्या के तेजतर्रार अर्धशतक और उनकी अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने ICC टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 चरण के ग्रुप एक मैच में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेल

India vs Bangladesh T20 Live Score: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है
India vs Bangladesh T20 Live Score: भारत और बांग्लादेश के बीच मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है
JUNE 22, 2024 / 11:26 PM IST

IND vs BAN T20 World Cup Live Score: 196 रन तक पहुंचना शानदार प्रयास: हार्दिक

भारतीय उप-कप्तान हार्दिक पंड्या का मानना है कि टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर आठ चरण में बल्लेबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया जिससे टीम पांच विकेट पर 196 तक पहुंचने में सफल रही। पंड्या की 27 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेलने के बाद प्रसारकों से कहा कि इस पिच पर 180 रन संघर्ष करने के लिए अच्छा स्कोर था।

    JUNE 22, 2024 / 11:21 PM IST

    IND vs BAN T20 World Cup Live Score: भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से हराया

    भारतीय धुरंधरों ने बांग्लादेश को 50 रनों से हरा दिया है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 197 रनों का टारगेट दिया था। पड़ोसी देश 146 पर ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से सबसे अधिक हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने केवल 27 गेंदों में नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया को उस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

      JUNE 22, 2024 / 11:13 PM IST

      IND vs BAN T20 World Cup Live Score: जीत के और करीब पहुंचे भारतीय धुरंधर

      भारतीय धुरंधर अब जीत के बेहद करीब पहुंच गए हैं। बुमराह ने रिशाद हुसैन को पवेलियन भेजकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। 19 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट गंवाकर 143 रनों पर है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 197 रनों का टारगेट दिया है।

        JUNE 22, 2024 / 11:03 PM IST

        IND vs BAN T20 World Cup Live Score: जीत के करीब पहुंचा भारत

        भारत अब जीत के बेहद करीब पहुंच गया है। अर्शदीप सिंह ने भारत को छठी सफलता दिलाई है। 17 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 6 विकेट गंवाए 122 रनों पर है। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 197 रनों का टारगेट दिया है।

          JUNE 22, 2024 / 10:47 PM IST


          IND vs BAN T20 World Cup Live Score: कुलदीप यादव ने झटका तीसरा विकेट

          भारत को चौथी सफलता मिल गई है। कुल्दीप यादव ने बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन को पवेलियन भेज दिया है। तौहीद हृदोय मात्र 3 रनकर आउट हो गए। 14 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 4 विकेट गंवाए 100 रनों पर है।

            JUNE 22, 2024 / 10:39 PM IST

            IND vs BAN T20 World Cup Live Score: कुलदीप यादव ने झटका दूसरा विकेट

            भारत को तीसरी सफलता मिल गई है। कुल्दीप यादव ने बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर तौहीद हृदोय को पवेलियन भेज दिया है। तौहीद हृदोय मात्र 4 रनकर आउट हो गए। 12 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट गंवाए 80 रनों पर है।

              JUNE 22, 2024 / 10:32 PM IST

              IND vs BAN T20 World Cup Live Score: कुलदीप यादव ने कप्तान को भेजा पवेलियन

              भारत को दूसरी सफलता मिल गई है। कुल्दीप यादव ने बांग्लादेश के कप्तान तंजिद हसन को पवेलियन भेज दिया है। तंजिद हसन 29 रनकर आउट हो गए। 10 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट गंवाए 72 रनों पर है।

                JUNE 22, 2024 / 10:20 PM IST

                IND vs BAN T20 World Cup Live Score: बांग्लादेश के 50 रन पूरा

                बांग्लादेश ने 197 रनों का पीछे करते हुए 50 रन बना लिए हैं। भारत को पहली सफलता मिल गई है। हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए लिटन दास को पवेलियन भेज दिया है। दास 13 रन बना सके। 8 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट गंवाए 56 रनों पर है।

                  JUNE 22, 2024 / 10:10 PM IST

                  IND vs BAN T20 World Cup Live Score: भारत को मिली पहली सफलता

                  भारत को पहली सफलता मिल गई है। हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए लिटन दास को पवेलियन भेज दिया है। दास 13 रन बना सके। 5 ओवर की समाप्ति के बाद बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट गंवाए 38 रनों पर है।

                    JUNE 22, 2024 / 10:00 PM IST

                    IND vs BAN T20 World Cup Live Score: 3 ओवर पर बांग्लादेश का स्कोर 16/0

                    तीन ओवर की समाप्ति बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट गंवाए 16 रनों पर है। लिटन कुमार दास और तंजीद हसन 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। अर्शदीप सिंह ने भारतीय बॉलिंग अटैक की कमान संभाली है। उन्होंने पहले ओवर में 5 रन दिए।

                      JUNE 22, 2024 / 9:51 PM IST

                      IND vs BAN T20 World Cup Live Score: पहले ओवर में बांग्लादेश ने बनाए 5 रन

                      बाग्लादेश ने पहले ओवर में 5 रन बनाए हैं। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या के अर्धशतकीय पारी के अलावा शिवम दुबे और विराट कोहली ने भी अहम योगदान दिए। एक समय दुबे भी 14 गेंदों में केवल 10 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने गियर बदलते हुए तीन छक्के लगाए और 24 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विराट कोहली भी 28 गेंद पर 37 रन बनाए।

                        JUNE 22, 2024 / 9:45 PM IST

                        IND vs BAN T20 World Cup Live Score: आखिरी गेंद में हार्दिक पांड्या ने पूरा किया अर्धशतक

                        हार्दिक पंड्या ने केवल 27 गेंदों में नाबाद अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया को उस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया जो इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर भी है। हार्दिक ने अपनी पहली 15 गेंदों में केवल 20 रन बनाए थे, लेकिन फिर उन्होंने गियर बदले और बड़े शॉट्स खेलना शुरू कर दिया। पांड्या ने पारी की आखिरी गेंद पर चौका लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

                          JUNE 22, 2024 / 9:36 PM IST


                          India vs Bangladesh T20 Live Score: भारत ने बांग्लादेश को दिया 197 रनों का टारगेट, हार्दिक पंड्या ने ठोका शानदार अर्धशतक

                          टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 197 रनों का टारगेट दिया है। टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने कुल 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 196 बनाए हैं। भारत की तरफ से सबसे अधिक हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद पर 50 रन बनाए। अब सभी की निगाहें गेंदबाजों पर है। भारत अभी तक अपना कोई मैच हारा नहीं है।

                            JUNE 22, 2024 / 9:27 PM IST


                            India vs Bangladesh T20 Live Score: 19 ओवर में भारत का स्कोर 178/5

                            टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टक्कर अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। 19 ओवर समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 178/5 है। अब सभी की निगाहें हार्दिक पांड्या पर है, जो 22बॉल पर 39 बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी तक अपना कोई मैच हारा नहीं है।

                              JUNE 22, 2024 / 9:22 PM IST

                              India vs Bangladesh T20 Live Score: टीम इंडिया की रनों की रफ्तार थमी, शिवम दुबे भी आउट

                              टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टक्कर जारी है। 17 ओवर समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 162/4 है। शानदार खेल रहे शिवम दुबे पर है, जो 24 बॉल में 34 बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। भारत इस वर्ल्ड कप में अभी तक अपना कोई मैच हारा नहीं है।

                                JUNE 22, 2024 / 9:18 PM IST

                                India vs Bangladesh T20 Live Score: 17 ओवर में भारत का स्कोर 110/4

                                टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टक्कर जारी है। 17 ओवर समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का स्कोर 155/4 है। अब सभी की निगाहें शिवम दुबे पर है, जो 23 बॉल पर 34 बनाकर खेल रहे हैं। भारत अभी तक अपना कोई मैच हारा नहीं है।

                                  JUNE 22, 2024 / 9:09 PM IST

                                  India vs Bangladesh T20 Live Score: अपनी गलती से पंत ने गंवा दिए अपने विकेट

                                  पंत ने रचनात्मक शॉट खेला लेकिन सीधा हाथ में खेल बैठे। इस शॉट की जरूरत नहीं थी, लेग स्टंप पर गुड लेंथ गेंद मिली और उसे रिवर्स स्वीप किया लेकिन शॉर्ट थर्ड पर फील्डर तैनात था और उसे कमर की ऊंचाई पर दोनों हाथों से गेंद को लपक लिया।

                                    JUNE 22, 2024 / 8:58 PM IST

                                    India vs Bangladesh T20 Live Score: भारत को लगा चौथा झटका, ऋषभ पंत 36 रन बनाकर आउट

                                    टीम इंडिया को 110 रन पर चौथा बड़ा झटका लगा है। शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत 36 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। 12 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 4 विकेट पर 110 रन है। अब सभी की निगाहें हार्दिक पांड्या पर है।

                                      JUNE 22, 2024 / 8:52 PM IST

                                      India vs Bangladesh T20 Live Score: तनजीम ने कोहली को किया बोल्ड

                                      तनजीम हसन साकिब ने इस वर्ल्डकप पर में खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली को 8वें ओवर के पहले गेंद पर बोल्ड कर दिया। कोहली पूरी तरह से गच्चा खा गए। साकिब ने लेंथ को पीछे खींचा गुड लेंथ पर और कोहली पुल के लिए गए लेकिन गेंद बल्ले और शरीर के गैप को भेदती हुई स्टंप से टकरा् गई। कोहली ने बहुत अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसे भुना नहीं पाया।

                                        JUNE 22, 2024 / 8:46 PM IST

                                        India vs Bangladesh T20 Live Score: भारत को एक साथ लगा दोहरा झटका

                                        भारत को 8वें ओवर में एक साथ दोहरा झटका लगा है। सूर्या थर्ड की ओर उछाल पर बीट हो गए। ऑफ स्टंप के हल्का बाहर तेज लेंथ गेंद थी। सूर्यकुमार यादव जब तक बल्ले का फेस खोल पाते तब तक गेंद कीपर के पास चली गई। अंपायर ने थोड़ा वक्त लिया लेकिन अंत में अपनी ऊंगली खड़ी कर दी।

                                          JUNE 22, 2024 / 8:39 PM IST

                                          India vs Bangladesh T20 Live Score: भारत को लगा तीसरा झटका, विराट कोहली के बाद सूर्यकुमार यादव भी 6 रन बनाकर आउट

                                          टीम इंडिया को 77 रन पर तीसरा बड़ा झटका लगा है। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली 37 और सूर्यकुमार यादव मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। 9 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 3 विकेट पर 77 रन है। रोहित शर्मा 23 रन पर आउट हो चुके हैं। अब सभी की निगाहें ऋषभ पंत पर है।

                                            JUNE 22, 2024 / 8:29 PM IST

                                            India vs Bangladesh T20 Live Score: सात ओवर की समाप्ति पर भारत का स्टोर 56-1

                                            सात ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर फिलहाल 1 विकेट पर 56 रन है। रोहित शर्मा 23 रन पर पवेलियन लौट चुके हैं। वह धीमी गति की गेंद पर बीट हो गए। स्टेप आउट करके ऑन साइड में खेलना चाहते थे लेकिन फुलर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और मिड ऑफ की ओर खड़ी हो गई, कवर के फील्डर ने दौड़ लगाकर कैच लपका।

                                              JUNE 22, 2024 / 8:27 PM IST

                                              India vs Bangladesh T20 Live Score: शाकिब ने रोहित को भेजा पवेलियन

                                              बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने पावरप्ले में दोनों छोर से टीम इंडिया पर स्पिनरों की मदद से हमला किया। रोहित शर्मा संपर्क नहीं बैठा पाए और 23 रन पर पवेलियन लौट गए। धीमी गति पर बीट हो गए। स्टेप आउट करके ऑन साइड में खेलना चाहते थे लेकिन फुलर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और मिड ऑफ की ओर खड़ी हो गई, कवर के फील्डर ने दौड़ लगाकर कैच लपका।

                                                JUNE 22, 2024 / 8:19 PM IST

                                                IND vs BAN T20 World Cup Live Score: भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा 23 रन पर आउट

                                                टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टक्कर जारी है। भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। भारतीय कप्तान 11 बॉल में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम इंडिया का स्कोर फिलहाल 40/1 है। अब सभी की निगाहें विराट कोहली पर है।

                                                  JUNE 22, 2024 / 8:12 PM IST

                                                  IND vs BAN T20 World Cup Live Score: तीन ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 29/0

                                                  टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच टक्कर जारी है। तीन ओवर समाप्त हो चुका है। तीन ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 29/0 है। भारत ने पहले ओवर में मात्र 8 रन ही बना सकी। क्रीप पर फिलहाल विराट कोहली (13) और रोहित शर्मा (16) खेल रहे हैं। भारत अभी तक अपना कोई मैच हारा नहीं है।

                                                    JUNE 22, 2024 / 8:05 PM IST

                                                    IND vs BAN T20 World Cup Live Score: भारत पहले ओवर में बनाया 8 रन

                                                    पहला ओवर समाप्त हो गया है। टीम इंडिया ने पहले ओवर में मात्र 8 रन ही बना सकी। क्रीप पर फिलहाल विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल रहे हैं। भारत अभी तक अपना कोई मैच हारा नहीं है।

                                                      JUNE 22, 2024 / 7:58 PM IST

                                                      IND vs BAN T20 World Cup Live Score: भारत-बांग्लादेश मैच के अन्य डिटेल्स

                                                      टॉस कौन जीता- बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी
                                                      सीरीज का नाम- ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप
                                                      मैच के दिन और तारीख- 22 जून 2024 - दिन का मैच (20-ओवर का मैच)
                                                      अंपायर्स- साउथ अफ़्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक और इंग्लैंड केमाइकल गफ
                                                      टीवी अंपायर- ज़िम्बाब्वे के लैंग्टन रूसेरे और इंग्लैंड के रिचर्ड केटलब्रॉ
                                                      मैच रेफ़री- श्रीलंका के रंजन मदुगले

                                                        JUNE 22, 2024 / 7:54 PM IST

                                                        IND vs BAN T20 World Cup Live Score: बांग्लादेश क्रिकेट टीम की पूरी लिस्ट:-

                                                        तंजिद हसन
                                                        लिटन कुमार दास
                                                        नजमुल हुसैन शंटो
                                                        मो. तौहीद हृदोय
                                                        शाकिब अल हसन
                                                        महमुदउल्लाह
                                                        जाकेर अली
                                                        रिशाद हुसैन
                                                        महेदी हसन
                                                        तनजीम हसन साकिब
                                                        मुस्तफिजुर रहमान

                                                          JUNE 22, 2024 / 7:53 PM IST

                                                          IND vs BAN T20 World Cup Live Score: भारतीय प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं। टीम इस प्रकार हैं:-

                                                          रोहित शर्मा (कप्तान)
                                                          विराट कोहली
                                                          ऋषभ पंत
                                                          सूर्यकुमार यादव
                                                          शिवम दुबे
                                                          हार्दिक पंड्या
                                                          रवींद्र जडेजा
                                                          अक्षर पटेल
                                                          अर्शदीप सिंह
                                                          कुलदीप यादव
                                                          जसप्रीत बुमराह

                                                            JUNE 22, 2024 / 7:47 PM IST

                                                            IND vs BAN T20 World Cup Live Score: तास्किन अहमद बांग्लादेश टीम से बाहर

                                                            बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने ICC टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 चरण के ग्रुप एक मैच में शनिवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि बांग्लादेश टीम में एक बदलाव हुआ है। तास्किन अहमद इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं।

                                                              JUNE 22, 2024 / 7:38 PM IST

                                                              IND vs BAN T20 World Cup Live Score: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत को बल्लेबाजी का दिया न्यौता

                                                              बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया पहले बैंटिंग करेगी। सुपर 8 में विजयी शुरुआत करने वाली टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप 2024 में आज बांग्लादेश से मुकाबला हो रहा ह, जिन्हें सुपर 8 के अपने पहले मैच में हार मिली है। भारत और बांग्लादेश के बीच का मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

                                                                JUNE 22, 2024 / 7:31 PM IST

                                                                India vs Bangladesh Live Score: कैसा रहेगा मौसम

                                                                भारत-बांग्लादेश टूर्नामेंट में बारिश की आशंका भी है। इसलिए हर मैच हर टीम के लिए काफी मायने रखता है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 जून को भारत बर्सेज बांग्लादेश मैच के दिन बारिश होने की 40% संभावना है। मैच 22 जून को स्थानीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे, भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा। वहां 100% बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की 40% आशंका है। दोपहर में 99% बादल छाए रहने के साथ बारिश होने की संभावना 23% रह जाएगी। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दोपहर में बादल छाए रहेंगे और हवा चलेगी।

                                                                  JUNE 22, 2024 / 7:28 PM IST

                                                                  IND vs BAN T20 World Cup Live Score: बाग्लादेश के लिए मिला-जुला रहा टूर्नामेंट

                                                                  बांग्लादेशी टीम के लिए अब तक वर्ल्ड कप 2024 मिला-जुला रहा है। ग्रुप चरण में उसने 3न मैच जीते थे। इनमें से केवल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही उसे हार मिली थी। सुपर 8 में अब ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें हराया है। इस मुकाबले की बड़ी बात की बात करें तो यहां चुनौती बांग्लादेश के लिए अधिक है, क्योंकि यह सुपर-8 का 7वां मैच है। टूर्नामेंट के अगले चरण में पहुंचने की रेस में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला जीत चुकी है। वहीं, बांग्लादेश को हार झेलनी पड़ी, जिससे उनकी उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

                                                                    JUNE 22, 2024 / 7:27 PM IST

                                                                    IND vs BAN T20 World Cup Live Score: भारत की सेमीफाइनल पर नजर

                                                                    इस ग्रुप चरण में हम पहले ही देख चुके हैं कि अंक तालिका का समीकरण बड़ा उलटफेर कर सकता है। इसलिए दोनों में से कोई भी टीम आज किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहेगी। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत करना चाहेगी। जबकि पिछले मैच में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से हार झेलने वाली बांग्लादेश की नजर कमबैक पर होगी। वह सुपर-8 में अपनी पहली जीत की तलाश और टूर्नामेंट में बने रहने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कुल मिलाकर फैंस को इस जोरदार टक्कर का लुत्फ उठाने का भरपूर मौका मिलने वाला है।

                                                                      JUNE 22, 2024 / 7:23 PM IST

                                                                      IND vs BAN T20 World Cup Live Score: बांग्लादेशी टीम इस प्रकार है:-

                                                                      नजमुल शान्तो (कप्तान), तस्किन अहमद (उपकप्तान), जाकेर अली, तंजिद हसन, तनज़ीम हसन साकिब, तनवीर इस्लाम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, रिशाद हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, शरीफुल इस्लाम, सौम्य सरकार, मो. तौहीद हृदोय

                                                                        JUNE 22, 2024 / 7:20 PM IST

                                                                        IND vs BAN T20 World Cup Live Score: भारतीय टीम इस प्रकार हैं:-

                                                                        रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

                                                                          JUNE 22, 2024 / 7:20 PM IST

                                                                          IND vs BAN T20 World Cup Live Score: दोनों टीमों के लिए क्यों अहम है मैच?

                                                                          बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अपना पहला सुपर 8 मैच ऑस्ट्रेलिया से हार चुकी है। जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया था। भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 13 T-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इसमें से केवल एक में ही बांग्लादेश को जीत मिली है। 12 मैचों में जीत हासिल करने वाले भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैच खेले हैं और हर बार बाजी मारी है।

                                                                            JUNE 22, 2024 / 7:16 PM IST

                                                                            India vs Bangladesh Live Score: बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेगी टीम इंडिया

                                                                            अभी तक अपराजित भारत को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जीत की जरूरत है, जबकि नजमुल हुसैन शांतो एंड कंपनी को भी नॉकआउट के लिए खुद को मजबूत दावेदार बनाए रखने के लिए जीत की जरूरत है। टूर्नामेंट में अब तक रोहित ब्रिगेड का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन इतिहास गवाह है कि बांग्लादेश ने हर बार भारत को कड़ी चुनौती दी है। इसलिए कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले को कम आंकने की गलती नहीं करेंगे।

                                                                              JUNE 22, 2024 / 7:14 PM IST

                                                                              IND vs BAN T20 World Cup Live Score: बांग्लादेश को वर्ल्ड कप से बाहर होने की आशंका

                                                                              टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मैच में आज यानी शनिवार (22 जून) को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया और बांग्लादेश की टक्कर होनी है। सुपर 8 में विजयी शुरुआत करने के बाद दूसरे मैच में भारत के सामने बांग्लादेश है। एक तरफ जहां नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम है, जो यह मैच हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर जीत के साथ भारत सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी। टीम इंडिया एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में T20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी।

                                                                                JUNE 22, 2024 / 7:12 PM IST

                                                                                IND vs BAN T20 World Cup Live Score: सुपर-8 में आज भारत की बांग्लादेश से टक्कर

                                                                                अभी तक अपराजित भारत आज यानी शनिवार (22 जून) को एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड स्थित सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में सुपर 8 राउंड के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा। एक तरफ नजमुल हुसैन शांतो की अगुवाई वाली टीम है, जो यह मैच हारने की स्थिति में टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, वहीं दूसरी ओर जीत के साथ भारत सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच जाएगी। लाइव अपडेट्स के लिए बने रहिए hindi.moneycontrol.com के साथ।

                                                                                  JUNE 22, 2024 / 7:07 PM IST

                                                                                  मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है