Afghanistan-Taliban Crisis: संयुक्त राष्ट्र (United Nations, UN) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आगाह किया है कि अफगानिस्तान में उसका खाद्य भंडार इस महीने खत्म हो सकता है और जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराने के लिए 20 करोड़ डॉलर की तत्काल आवश्यकता है। अधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान आतंकवाद के बाद अब भुखमरी की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वहां इस महीने के बाद राशन लगभग समाप्त हो जाएगा।

अफगानिस्तान में विशेष उप प्रतिनिधि और मानवीय समन्वयक रमीज अलकबारोव (Ramiz Alakbarov) ने कहा कि देश की कम से कम एक तिहाई संघर्षरत आबादी अभी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं है कि उन्हें रोज भोजन मिलेगा या नहीं।

अलकबारोव ने काबुल से एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फेंस में बुधवार को पत्रकारों से कहा कि सितंबर के अंत तक विश्व खाद्य कार्यक्रम का देश में जो भंडार है वह खत्म हो जाएगा। हमारा भंडार खत्म हो जाएगा। मौजूदा मांग को पूरा करने के लिए हमें केवल खाद्य क्षेत्र के लिए कम से कम 20 करोड़ डॉलर की आवश्यकता है, ताकि जरूरतमंद लोगों को भोजन मुहैया कराया जा सके।

Afghanistan New Government: 'लोगों के लिए मॉडल होगी इस्लामी सरकार!', तालिबान सरकार में हो सकता है प्रधानमंत्री पद

उन्होंने इस बात को लेकर चिंता जताई कि इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ेगा और देश में पांच साल की उम्र के आधे से ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं और उन बच्चों को भोजन नहीं मिलेगा। अलकबारोव ने जोर देकर कहा कि देश में खाद्य असुरक्षा बहुत स्पष्ट है और इस संघर्ष के कारण 6,00,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं।

अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के लौटने पर UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस (UN Secretary General Antonio Guterres) ने देश में गहराते मानवीय और आर्थिक संकट पर गंभीर चिंता जताई। मानवीय तबाही के आने की चेतावनी देते हुए गुतारेस ने कहा कि अफगानिस्तान की लगभग आधी आबादी को जीवित रहने के लिए मानवीय सहायता की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि तीन में से एक अफगान नागरिक को नहीं पता कि उनका भोजन कहां से आएगा। पांच साल की उम्र तक के सभी बच्चों में से आधे से ज्यादा के अगले साल कुपोषित होने की आशंका है। लोग हर दिन मूलभूत सामान और सेवा से वंचित हो रहे हैं।

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, UN प्रमुख ने कहा कि मैं सभी सदस्य देशों से समय पर और व्यापक वित्त पोषण देने का अनुरोध करता हूं। उन्होंने कहा कि अफगान बच्चों, महिलाओं और पुरुषों को पहले से कहीं ज्यादा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सहयोग की आवश्यकता है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें.