दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने रविवार को कृष्ण मेनन मार्ग स्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के आवास की ओर जा रहे एक परिवार के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) प्रणव तायल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि एक परिवार के छह सदस्य बिना उचित अनुमति के कृष्ण मेनन मार्ग की ओर जा रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त ने कहा, "जब ये लोग गृह मंत्री के आवास वाली जगह की तलाश कर रहे थे, तभी जानकारी मिलते ही एक टीम इलाके में पहुंच गई और उन्हें समय पर पकड़ लिया गया।"
उन्होंने कहा, "कानून के तहत आगे की कार्रवाई की गई है।" न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पकड़े गए लोग दिल्ली के आनंद विहार इलाके में ठेले लगाते थे और ठेले हटाए जाने से परेशान थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन लोगों ने गृह मंत्री के घर के बाहर खुदकुशी करने की भी कोशिश की थी। हालांकि, इस बात का पता नहीं चल पाया कि इन लोगों ने खुदकुशी की कोशिश क्यों की। पुलिस भी इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ऐसा कदम उठाने की वजह क्या है।
अमित शाह ने रविवार को कहा कि तेलंगाना (Telangana) राज्य के गठन के बाद भी राजनीतिक दल वोट बैंक की राजनीति के कारण ‘तेलंगाना मुक्ति दिवस’ (Telangana Mukti Diwas) मनाने से झिझकते हैं। शाह ने 17 सितंबर 1948 को पूर्ववर्ती निजाम शासन से क्षेत्र की आजादी और हैदराबाद राज्य के भारतीय संघ में विलय की याद में ‘हैदराबाद मुक्ति दिवस’ मनाने के लिए आयोजित केंद्र के आधिकारिक कार्यक्रम में ये टिप्पणी की।
गृह मंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण राजनीतिक दल ‘मुक्ति दिवस’ मनाने से झिझकते हैं, जो कि ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ है। उन्होंने कहा, "मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि देश के लोग उन लोगों से मुंह मोड़ लेंगे, जो अपने देश के इतिहास से मुंह मोड़ते हैं।"
शाह ने कहा कि देश के इतिहास, शहीदों के बलिदान और देश के स्वतंत्रता संग्राम का सम्मान करके ही तेलंगाना और देश को आगे बढ़ाया जा सकता है। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी ली।