फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने दिल्ली के गुलमोहर पार्क (Gulmohar Park) में स्थित अपने घर 'सोपान (Sopaan)' को 23 करोड़ रुपये में बेच दिया है। दिल्ली के इस घर में कभी अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन रहा करते थे। हालांकि अब पिछले कई सालों से यह घर खाली पड़ा था।
अमिताभ पिछले कई सालों से मुंबई में ही रहते हैं, जहां उनकी कई संपत्तियां हैं। मुंबई में अमिताभ के साथ उनकी पत्नी जया बच्चन रहती हैं। साथ ही उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी उनके मुंबई स्थित घर 'जलसा' में रहते हैं।
इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुलमोहर पार्क की इस प्रॉपर्टी को Nezone ग्रुप की कंपनियों के सीईओ अवनी बदर ने खरीदी है, जो बच्चन परिवार को पिछले 35 सालों से जानती हैं।
अवनी बदर ने ईटी को बताया, "यह एक पुराना कंस्ट्रक्शन है। इसलिए हम इस भवन को गिराकर अपनी जरूरतों के मुताबिक फिर से बनाएंगे। हम पिछले कई सालों से इसी इलाके में रह रहे हैं और एक अतिरिक्त प्रॉपर्टी की तलाश में थे। जब हमारे पास यह ऑफर आया तो हमने तुरंत हां कह दी और इसे खरीद लिया।"
अमिताभ बच्चन के घर "सोपान" की एक तस्वीर-
साउथ दिल्ली के एक रियल एस्टेट एजेंट ने बताया, "तेजी बच्चन एक फ्रीलांस जर्नलिस्ट थीं और गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी की सदस्य बनी थी। अमिताभ मुंबई जाने से पहले अपने माता-पिता के साथ इसी घर में रहते थे। बाद में उनके माता-पिता भी उनके साथ मुंबई शिफ्ट हो गए। सालों से इस घर में कोई नहीं रह रहा था। यह ट्रांजैक्शन बाजार की कीमतों के मुताबिक ही है।"
हाउसिंग सेक्टर से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइ Zapkey के मुताबिक, अमिताभ का 418.05 स्क्वायर मीटर में फैले इस घर की रजिस्ट्री 7 दिसंबर 2021 को पूरी हुई थी।
अमिताभ ने कीर्ति सैनन को किराए पर दिया डुप्लेक्स
बता दें कि अमिताभ ने हाल ही में मुंबई के अंधेरी वेस्ट में लोखंडवाला रोड पर स्थित अल्तांटिस बिल्डिंग में अपने एक डुप्लेक्स को किराए पर दिया है। इस डुप्लेक्स की कीमत करीब 31 करोड़ रुपये है और इसे अभिनेत्री कीर्ति सैनन ने किराए पर लिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कीर्ति सैनन इसके बदले में अमिताभ को हर महीने 10 लाख रुपये किराया देंगी।