Credit Cards

बायोलॉजिकल ई के 'Corbevax' टीके को इमरजेंसी मंजूरी, अब 12-18 साल के बच्चों को भी लगेगी वैक्सीन

बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की बनाई कोविड वैक्सीन "कोर्बेवैक्स (Corbevax)" को 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है

अपडेटेड Feb 21, 2022 पर 8:31 PM
Story continues below Advertisement
कोर्बेवैक्स टीके को 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए मिली इमरजेंसी मंजूरी

हैदराबाद मुख्यालय वाली फार्मा कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड (Biological E Ltd) ने सोमवार को बताया कि उसकी कोरोना वैक्सीन "कोर्बेवैक्स (Corbevax)" को 12 से 18 वर्ष के बच्चों को लगाने के लिए भारत सरकार से इमरजेंसी यूज की मंजूरी मिल गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने कोर्बेवैक्स (Corbevax) टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

बायोलोजिकल ई लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि DCGI ने उसके प्रोटीन आधारित कोविड टीके Corbevax को कोरोना वायरस से बचाव के लिए इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी है। कोर्बेवेक्स टीके को 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को लगाने के लिए DCGI से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है।

यह भारत में ही बनी तीसरी कोविड वैक्सीन है, जिसे इमरजेंसी मंजूरी मिली है। भारत में अभी तक सिर्फ 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही वैक्सीन लगवाने की इजाजत है। भारत सरकार के एक आंकड़े के मुताबिक, 15 से 17 वर्ष के आयु समूह वाले करीब 7.6 करोड़ लोगों को अभी तक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से अधिकतर को भारत में ही बना टीका 'कोवैक्सीन' लगा है।


यह भी पढ़ें- BharatPe : माधुरी जैन के ‘फ्रॉड’ में लिप्त होने की पुष्टि! ESOPs वापस ले सकती है भारतपे

भारत सरकार की तरफ से कोविड टीकाकरण के लिए बनाए वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन, डॉ. एन के अरोड़ा ने बताया था कुछ दिनों पहले एक बयान में कहा था कि कोर्बेवैक्स ट्रायल में सुरक्षित पाया गया है और कई दूसरी वेक्टर वैक्सीन के मुकाबले अधिक इम्यूनिटी और एंटीबॉडी मुहैया कराता है।

बायोलॉजिकल ई की मैनेजिंग डायरेक्टर महिमा डाटला ने हैदराबाद में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है और इससे दुनिया को कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई में मदद मिलेगी। इससे बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों में भाग लेने में मदद मिलेगी। कोर्बेवेक्स टीके की दो खुराक 28 दिन के अंतराल पर दिया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।