Get App

ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘घायल जानवर’ की तरह है: पीटरसन

इंग्लैंड के सितारा बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘घायल जानवर’ की तरह है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2010 पर 12:08 PM
ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘घायल जानवर’ की तरह है: पीटरसन

03 नवम्बर 2010
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

मेलबर्न।
एशेज श्रृंखला के शुरू होने से पहले ही खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। इंग्लैंड के सितारा बल्लेबाज केविन पीटरसन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘घायल जानवर’ की तरह है। ब्रिसबेन में 25 नवम्बर से श्रृंखला का पहला मैच खेला जाएगा।

उल्लेखनीय है भारत दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टेस्ट रैंकिंग में फिसलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम नम्बर पांच पर पहुंच गई है।

भारत से श्रृंखला गंवाने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम पर अपने ही घर में हार का खतरा मंडराने लगा है। कंगारू टीम 1986-87 के बाद से अपने घर में श्रृंखला नहीं गंवाई है।

ऑस्ट्रेलिया पर अप्रिय टिप्पणी नहीं करूंगा- पीटरसन

स्थानीय समाचार पत्र 'द एज' ने पीटरसन के हवाले से लिखा है, "इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम ‘घायल जानवर’ की तरह है। हम सबको पता है कि जब ‘घायल जानवर’ होते हैं तो वह क्या करते हैं। वे भयानक रूप ले लेते हैं।"

30 वर्षीय पीटरसन मार्च 2009 के बाद से शतक जड़ने में नाकाम रहे हैं। केविन का टेस्ट औसत 36.09 का रहा है। पीटरसन इस समय अपनी लय से जूझ रहे हैं।

पीटरसन ने कहा, "मैंने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी में कुछ नया करने की नहीं सोचा है। मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर खेलना एक चुनौती होगा। मुझे पता है कि हमारी टीम के सभी खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। हम पिछली बार से भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।"

देखें- दीवाली के शुभ अवसर पर ‘जोश18’ की सतरंगी सौगात...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें