10 मई 2010

वार्ता

नयी दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे घटनाक्रम के मद्देनजर पीली धातु में आयी तेजी से इस वर्ष नवंबर में दीपावली तक सोना के 20 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने और चांदी के 32 हजार रुपये प्रति किलोग्राम तक चढ़ने की संभावना जतायी जा रही है।

यूनान में वित्तीय संकट गहराने और अमेरिका में शेयर बाजारों में आयी भारी गिरावट के बाद गत गुरूवार को सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले पांच महीने के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गया। इसी के साथ ही घरेलू बाजार में भी सोना गत शुक्रवार को पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोना बीते सप्ताह 18190 रूपये प्रति 10 ग्राम पर रहा जबकि चांदी 28900 रूपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

 

सर्राफा: सोना 18 हजार के पार, चांदी भी तेज

 

सर्राफा बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दिसंबर 2009 में सोने ने 18200 रूपये के स्तर को पार किया था। इस वर्ष अप्रैल से अब तक सोना में सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जा चुकी है। उनका कहना है कि यूरोप में बने गतिरोध के कारण सोना निवेशकों के लिए सुरक्षित निवेश स्थल बन गया है।

 

इस बार अक्षय तृतीया में सोने की बिक्री घटेगी?

 

विश्लेषकों का कहना है कि इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर मुद्रास्फीति में वृद्धि होने से भी सोने में तेजी आयेगी और इसको 20 हजारी बनाने में मदद करेगी। बांबे सर्राफा एसोसियेशन के निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि जिस तरह का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर माहौल बन रहा है, उसके मद्देनजर दीपावली तक सोना 20 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच सकता है और चांदी 32 हजार रूपये प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर होगी।