28 फरवरी 2012

वार्ता

hindi.in.com अब फेसबुक के ऐप्स पर भी देखें

होबार्ट।
अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 133 रन की विराट पारी खेलकर भारत को श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मैच में आज शानदार जीत और बोनस अंक दिलानेवाले युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने इस जीत का श्रेय टीम प्रयास को दिया।

अपनी बेहतरीन पारी से ‘मैन आफ द मैच’ बने कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘करो या मरो के मुकाबले में 40 ओवर के अंदर 321 के लक्ष्य का पीछा करना सिर्फ समन्वित प्रयास से ही हासिल हो सकता था। इस जीत का श्रेय महान टीम प्रयास को जाता है।’

विराट ने कहा, ‘पिछले कुछ मैचों में मैंने गलतियां की थीं और 20-30 रन की अच्छी शुरूआत के बाद अपना विकेट गंवाया। लेकिन उन गलतियों से सबक लेकर मैंने इस मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। मुझे खुशी है कि मेरी पारी से टीम को जीत मिली और वह फाइनल के लिए अभी मुकाबले में बनी हुई है। मुझे लगता है कि यह मेरे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है।’

युवा बल्लेबाज ने कहा, ‘इस जीत से हमारी टीम के स्तर का पता लगता है कि हम किस तरह अपनी योजना को सही अंजाम दे सकते हैं। यह कड़ी मेहनत से मिली जीत थी और अब हम शुक्रवार को आस्ट्रेलिया की जीत की प्रार्थना करेंगे।’