24 अक्टूबर 2011
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस

दुबई।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इयन मोर्गन सर्वोच्च वरीयता प्राप्त ट्वेंटी-20 बल्लेबाज हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को पहली बार ट्वेंटी-20 बल्लेबाजों का वरीयता क्रम जारी किया।

पढ़ें- ट्वेंटी-20 रैंकिंग में भारत 5वें स्थान पर

एक खेल वेबसाइट के मुताबिक आईसीसी ने मोर्गन को न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्लम और इंग्लैंड के केविन पीटरसन से बेहतर ट्वेंटी-20 बल्लेबाज मानते हुए उन्हें वरीयता क्रम में पहले स्थान पर रखा है।

देखें, ..जब फिन की गाली पर कोहली का खून खौल गया

शेन वॉटसन को सर्वोच्च वरीय हरफनौला खिलाड़ी का सम्मान मिला है जबकि श्रीलंका के अजंता मेंडिस सबसे अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। गेंदबाजों की सूची के शीर्ष-10 में सात स्पिनर हैं।

मोर्गन ने 18 ट्वेंटी-20 मुकाबलों में अब तक 47.41 के औसत से कुल 569 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। मोर्गन का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 85 नाबाद रहा है।

देखें, आरोन की आग में जल गए अंग्रेज

हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी दूसरे, आस्ट्रेलिया के डेविड हसी तीसरे और पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज चौथे क्रम पर हैं।