21 फरवरी 2012
वार्ता
hindi.in.com अब फेसबुक के ऐप्स पर भी देखें
ब्रिसबेन। भारत के खिलाफ त्रिकोणीय शृंखला के मैच में आज 51 रन की शानदार जीत से प्रसन्न नजर आ रहे श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्द्धने ने कहा कि उनकी टीम हर मैच के साथ निखरती जा रही है।
महेला ने मैच के बाद कहा, हम हर मैच के साथ बेहतर से बेहतर होते जा रहे हैं। हमने इस मैच में स्मार्ट क्रिकेट का प्रदर्शन किया। हमने विकेट हाथ में रखे और एक बढ़िया स्कोर खड़ा किया। हालांकि हम अब भी गलतियां कर रहे हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि हम बड़े मैचों में ऐसी गलतियां नहीं करेंगे।
विराट और पठान के संघर्ष के बावजूद हारा भारत
अपने गेंदबाजों की सराहना करते हुए श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, उनका प्रदर्शन वाकई लाजवाब था। दो नई गेंदों के साथ गेंदबाजी करना ऐसी परिस्थितियों में फायदेमंद था। हमने भारतीय बल्लेबाजों को आसान सिंगल नहीं लेने दिए और चुस्त क्षेत्ररक्षण कर उन पर दबाव बनाए रखा।
शीर्षक्रम के अपने तीन विकेटों की बदौलत 'मैन ऑफ द मैच' बने नुवान कुलशेखरा ने कहा, मेरी ताकत गेंद को स्विंग कराना है। मुझे बहुत खुशी है कि मैंने सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज का बेशकीमती विकेट हासिल किया। हमारे तेज और स्पिन गेंदबाजों का तो कोई जवाब नहीं है।
..जब सेहवाग को वापस लेनी पड़ी रन आउट की अपील
कुलशेखरा ने कहा, लसित मलिंगा तो इस समय दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे उनके साथ गेंदबाजी करने का मौका मिल रहा है।