MS Dhoni भी कम मसखरे नहीं है। CSK बनाम KKR की भिड़ंत के दौरान उन्होंने अपने फैंस के साथ ही मजाक कर दिया। 8 अप्रैल को CSK ने KKR को चेपॉक स्टेडियम (Chepauk Stadium) में हार का स्वाद चखाया। हालांकि मैच के दौरान धोनी खुद को मजाक करने से नहीं रोक पाए। चेन्नई फैंस (CSK fans) की एक आदत है, जब भी CSK का मिडिल ऑर्डर आउट होता है वो और तेजी से शोर मचाते हैं। ये बिगुल होता है धोनी (MS Dhoni in Match) की एंट्री का, फैंस को धोनी की बैटिंग देखने का इतना इंतजार रहता है कि अपनी ही टीम के बल्लेबाजों (CSK Batting Order) के आउट होने पर शोर मचाते हैं। भले ही धोनी कुछ ही गेंदों का सामना करे फिर भी फैंस में उत्साह रहता है।
