टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का आज दोपहर में वर्ली क्रिमिटोरियम में अंतिम संस्कार हो गया। रविवार 4 सितंबर को एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई थी। साइरस मिस्त्री के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सिर और शरीर के बाकी हिस्सों पर जबरदस्त चोट लगी थी। एक प्रोविजनल ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक साइरस मिस्त्री के सिर पर गंभीर चोट लगी जिसकी वजह से काफी खून बहा। इसके साथ ही उनकी छाती पर भी काफी चोट लगी थी।
मिस्त्री के पोस्टमार्टम से यह भी पता चला कि चोट लगने के कारण उन्हें हेमरेज हो गया जिसकी वजह से उनकी जान गई। इसके साथ ही उनकी छाती, जांघ, गर्दन और सिर की कई हड्डिया चटक गई थीं। डॉक्टरों का कहना है कि शरीर को बहुत ज्यादा झटका लगने से ऐसा हुआ। यह बिल्कुल ऐसा है जैसे किसी कार की स्पीड अचानक 100 से जीरो हो जाए।
54 साल के मिस्त्री और 49 साल के जहांगीर पंडोले गुजरात से मुंबई लौटे रहे थे। यह हादसा गुजरात-महाराष्ट्र बॉर्डर पर पालघर में सूर्या नदी के पुल पर हादसा हुआ था। जांच में पता चला कि साइरस मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले पीछे की सीट पर बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।