राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा (IGI Airport) के ड्यूटी फ्री शॉप (Delhi Duty Free Shop) से अब यात्री घर बैठे ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए दिल्ली एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री शॉप ने क्लिक एंड कलेक्ट (Click and Collect) सर्विस की शुरुआत की है। इस सेवा के जरिये प्लेन से सफर करने वाले इंटरनेशनल फ्लाइट के यात्री ऑनलाइन शराब, परफ्यूम, कॉस्मेटिक आइटम और दूसरे प्रोडक्ट्स की खरीदारी कर सकते हैं। इस सेवा के जरिये यात्री अपने लिए जरूरी प्रोडक्ट को पहले से ही बुक कर सकते हैं। इसके लिए पेमेंट भी ऑनलाइन की जा सकेगी। फ्लाइट पैसेंजर यात्रा के दिन एयरपोर्ट से खरीदे गए सामान को कलेक्ट कर सकते हैं। यह सेवा कोरोना संक्रमण के इस समय में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है।

डिस्काउंट और प्रोमोशनल ऑफर्स भी मिलेंगे

क्लिक एंड कलेक्ट सर्विस की शुरुआत दिल्ली ड्यूटी फ्री सर्विस प्राइवेट लिमिटेड (DDFS) ने की है। DDFS दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) और GMR एयरपोर्ट का ज्वाइंट वेंचर है। ड्यूटी फ्री स्टोर का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में इंटरनेशनल यात्रियों के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए सामान की खरीदारी आसान और सुरक्षित रहेगी। ऑनलाइन शॉपिंग की तरह पैसेंजर्स को यहां भी प्रोडक्ट्स की बड़ी रेंज मिलेगी। साथ ही उन्हें स्पेशल डिस्काउंट और प्रोमोशनल ऑफर्स भी दिए जाएंगे। प्रीमियम आइटम्स और शराब की बिक्री पर भी डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे।

इस तरह कर सकेंगे शॉपिंग

दिल्ली एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री स्टोर से ऑनलाइन सामान खरीदने के लिए यात्रियों को सबसे पहले DDFS की वेबसाइट पर खुद को रिजस्टर करना होगा। यात्रियों को www.delhidutyfree.co.in पर जाकर अपने पासपोर्ट और सफर की तारीख और मांगी दूसरी अन्य जानकारियां देनी होंगी। रजिस्ट्रेशन के बाद ही पैसेंजर्स शराब, तंबाकू, मेक-अप, स्किन केयर, परफ्यूम्स, कन्फैक्शनरी और ट्रैवल रिटेल एक्सक्लूसिव प्रोडक्ट्स को DDFC की वेबसाइट पर बुक कर सकेंगे। पैसेंजर्स अपनी यात्रा से ठीक पहले भी ऑर्डर बुक कर सकते हैं। यात्री यात्रा के दिन रसीद दिखाकर अपना सामान स्टोर से कलेक्ट कर सकेंगे। लेकिन शराब की ऑनलाइन खरीदारी के लिए यात्रियों को 25 साल से ज्यादा उम्र होने का सबूत देना होगा।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।