Delhi Fire: दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत

Delhi Fire: दिल्ली के अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में गुरुवार (15 फरवरी 2024) को शाम को भीषण आग लग गई है। धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक देखा गया। आग में जलने से 11 लोगों की मौत हो गई हैं। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हुई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 22 गाड़ियां मौके के लिए रवाना हो गई

अपडेटेड Feb 16, 2024 पर 10:46 AM
Story continues below Advertisement
Delhi Fire: फैक्ट्री में लगी आग में 4 लोग घायल हो गए हैं। आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया था।

Delhi Fire: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस आग में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और चार लोग घायल हैं। दिल्ली फायर विभाग ने बताया कि मृतकों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले जाया गया है और 4 घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल ले जाया गया है। मृतक व्यक्तियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद फैक्ट्री से कोई भी मजदूर बाहर नहीं निकल पाए। ऐसे में आशंका है कि कई अन्य लोग भी मारे गए होंगे।

इस फैक्ट्री में केमिकल को रखने के लिए भी गोदाम बनाया गया था। फैक्ट्री में विस्फोट के बाद आग लगी और जल्द यह एक नशा मुक्ति केंद्र और 8 दुकानों सहित आस-पास की इमारतों में फैल गई। दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं।

शाम को लगी आग सुबह बुझी


दमकल विभाग के मुताबिक, आग 15 फररवी 2204 को शाम करीब 5.25 बजे भोरगढ़ इलाके में ‌स्थित मकान नंबर-692, दयाल मार्केट, अलीपुर ‌स्थित एक फैक्ट्री में लगी। देखते-देखते आग ने पूरी इमारत को अपनी जद में ले लिया। आग की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 24 गाड़ियां, कैट्स एंबुलेंस, लोकल पुलिस, सीनियर पुलिस अफसर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि घर के अंदर केमिकल और प्लास्टिक काफी मात्रा में रखा हुआ था। जिसकी वजह से आग तेजी से फैली और उसने कुछ देर में भीषण रूप ले लिया। फायर कर्मियों ने आसपास के घरों को एहतियात के तौर पर खाली करा दिया।

भारतीय छात्रों पर हमलों पर बोला अमेरिकाः हिंसा के लिए कोई तर्क नहीं, बाइडेन प्रशासन कर रहा कड़ी मेहनत

हादसे में 4 लोग घायल

वहीं पुलिस आग की चपेट में आने से जान गंवाने वालों की पहचान करने की को‌शिश कर रही है। वहीं इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। चारों घायलों की पहचान ज्योति (42), दिव्या (20), मोहित सोलंकी (34) और पुलिस कांस्टेबल करमबीर (35) के रूप में हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ये भी कहा कि सभी शवों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में रखा गया है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 16, 2024 10:46 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।