नए मोटर व्हीकल एक्ट अब सरकार के लिए आफत बन गया है। यूनाइटेड फ्रंट ऑफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (UFTA) ने केंद्र और दिल्ली सरकार के खिलाफ आज गुरुवार को हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से दिल्ली- NCR के कई स्कूलों ने छुट्टी करने की घोषणा की है। हड़ताल करने वाले लोग ओला-ऊबर को भी जबरन रोक रहे हैं। जिससे ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है।
बता दें कि UFTA एक बड़ा निकाय (umbrella body) है, जो दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ट्रक, बस, ऑटो, टेम्पो, मैक्सी कैब और टैक्सियों समेत गुड्स और पैसेंजर सेगमेंट के 41 एसोसिएशन और यूनियनों का प्रतिनिधित्व करता है। इसमें सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सभी वाहन बंद रहेंगे।
कई अभिभावकों को अपने बच्चों के स्कूल से मैसेज मिला है कि 19 सितंबर को शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।
गैर मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों की एक्शन कमेटी के महासचिव भरत अरोड़ा ने कहा कि ज्यादातर स्कूलों ने ट्रासपोर्ट की हड़ताल और चल रही परीक्षाओं की तैयारी के कारण बंद करने की घोषणा की है।
कई स्कूलों में जिनकी 19 सितंबर को परीक्षा होनी थी, वो अब स्थगित कर दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर 61 पर हड़ताल कर रहे लोगों ने काली-पीली टैक्सियों को भी रोकना शुरु कर दिया है। ओला-ऊबर जैसी जैसी कैब को सड़क के एक किनारे खड़ा कराया जा रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर भी टैक्सी और ऑटो ड्राइवर सवारी नहीं भर रहे हैं।
अनुमान जताया जा रहा है कि इस हड़ताल से सरकार को 23 हजार करोड़ रुपये की चपत लग सकती है।
सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।