Delhi Schools to closed Today: दिल्ली में गुरुवार 1 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने ट्वीट करके यह जानकारी दी। बुधवार को हुई भारी बारिश और जगह-जगह पानी जमा होने की वजह से गुरुवार को दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "बुधवार शाम को हुई भारी बारिश की वजह से गुरुवार 1 अगस्त को सभी स्कूल बंद रहेंगे।"
बुधवार शाम को दिल्ली-NCR में कई घंटों तक जोरदार बारिश हुई है जिसकी वजह से कई इलाकों में पानी भर गया और आवाजाही एकदम ठप हो गई। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद के इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
इससे पहले शनिवार 27 जुलाई को दिल्ली को ओल्ड राजेंद्र नगर में राव कोचिंग सेंटर में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई थी। भारी बारिश के कारण बेसमेंट की लाइब्रेरी का बायोमीट्रिक दरवाजा लॉक होने और पानी भरने के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली-NCR में और बारिश होने का अनुमान जताया है। लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी गई है। भारी बारिश की वजह से 31 जुलाई को दिल्ली एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया। इनमें से 8 जयपुर और 2 लखनऊ के लिए था।
भारी बारिश की वजह से नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी एरिया में एक घर गिर गया। अभी इस मामले में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। यह घर रोबिन सिनेमा के पास घंटा घर के नजदीक था।
यूपी के स्कूल पहले ही शुक्रवार 2 अगस्त तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा की वजह से जगह-जगह रास्ते बंद कर दिए गए हैं जिसकी वजह से यूपी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 2 अगस्त तक के लिए बंद हैं। और अब खराब मौसम के कारण दिल्ली के भी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।