Get App

Malaika Arora: 'मुझे अपनी मां का नंबर...', मलाइका अरोड़ा ने क्यों लगाई 16 साल के बच्चे की क्लास?

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा इन दिनों 'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं। हाल ही में एक कंटेस्टेंट की एक हरकत पर मलाइका गुस्सा हो गईं और उसको डांट भी लगाई। मलाइका अरोड़ा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 17, 2025 पर 11:25 PM
Malaika Arora: 'मुझे अपनी मां का नंबर...', मलाइका अरोड़ा ने क्यों लगाई 16 साल के बच्चे की क्लास?
Malaika Arora: शो के दौरान एक 16 साल के लड़के को डांस के दौरान किए गए इशारों पर उसको डांटती हुईं नजर आईं

Malaika Arora: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने बेहतरीन डांस के लिए जानी जाती है। एक्ट्रेस इस समय 'हिप हॉप इंडिया' के दूसरे सीजन को जज कर रही हैं। हाल में इस शो में मलाइका अरोड़ा एक कंटेस्टेंट पर गुस्सा करती हुई नजर आ रही है। शो के दौरान एक 16 साल के लड़के को डांस के दौरान किए गए इशारों पर उसको डांटती हुईं नजर आईं। मालाइका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

'हिप हॉप इंडिया' एमएक्स प्लेयर पर 14 मार्च से शुरू हुआ है। इस शो का माहौल तब सीरियस हुआ जब 16 साल के कंटेस्टेंट नवीन शाह ने डांस के दौरान गलत इशारे किए। मलाइका अरोड़ा इस पर नाराज हो गईं और उसे तुरंत फटकार लगाई। ऑडिशन के दौरान नवीन के इशारों से जज मलाइका काफी असहज हो गई और उसको जमकर डांट लगाई।

वायरल हो रहा वीडियो

लड़के की परफॉर्मेंस खत्म होते ही मलाइका अरोड़ा गुस्से में बोलीं, "मुझे अपनी मां का नंबर दो। तुम सिर्फ 16 साल के हो, लेकिन डांस के दौरान मेरी तरफ देख कर आंख मार रहे हो और फ्लाइंग किस दे रहे हो।" अन्य कंटेस्टेंट ने भी उसकी हरकत पर आपत्ति जताई। एक ने कहा, "उसे डांटना सही था। उसने ऐसा कैसे कर दिया?" माहौल थोड़ा भारी हो गया तो रेमो डिसूजा ने बीच में आकर माहौल हल्का करने की कोशिश की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें