वैष्णो देवी के पास होटल में शराब पीने का मामला: बीजेपी विधायक ने ओरी को लेकर अब कर दी ये बड़ी मांग
Orry Controversy: बॉलीवुड सितारों के साथ दिखने वाले ओर्री विवादों में हैं। ओर्री ने कटरा के एक होटल में शराब पीते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। भाजपा नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है
Orry: भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने इस घटना की निंदा की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है
Orry Controversy: बॉलीवुड सितारों के साथ अक्सन नजर आने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओर्री इस समय काफी चर्चा में हैं। ओर्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गए कटरा गए थे। ओर्री ने कटरा के एक होटल में शराब पीते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। रियासी जिले के एसपी ने बताया कि ओर्री के साथ सात अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है। बता दें कटरा एक धार्मिक शहर है और यहां पर शराब और नॉनवेज खाने पर सख्त प्रतिबंध है।
वहीं भाजपा विधायक विक्रम रंधावा और बलवंत सिंह मनकोटिया ने इस घटना की निंदा की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की कि प्रतिबंध के बावजूद वहां शराब कैसे पहुंची।
भाजपा नेता ने क्या कहा
एएनआई से बात करते हुए भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने कहा, "उनके बैग की जांच होनी चाहिए थी। इस घटना से करोड़ों भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और जांच से पता लगना चाहिए कि बैग की तलाशी क्यों नहीं हुई और शराब कहां से आई। जब तक न्याय न मिले, उन्हें जम्मू छोड़ने की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए।"
भाजपा नेता बलवंत सिंह मनकोटिया ने कटरा को एक पवित्र शहर बताते हुए कहा कि वहां शराब और नॉनवेज खाने पर सख्त प्रतिबंध है। उन्होंने पुलिस से ओर्री और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
क्या है मामला
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओर्री का एक वीडियो 15 मार्च को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह होटल में दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए दिख रहे थे। वीडियो में टेबल पर शराब रखी दिख रही थी। इस मामले में ओर्री और सात अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। आरोप है कि होटल स्टाफ ने उन्हें नियमों के बारे में बताया था, फिर भी उन्होंने शराब का सेवन किया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जता रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कई यूजर्स का कहना है कि धार्मिक स्थलों का सम्मान होना चाहिए और ऐसी गलतियां माफ नहीं की जानी चाहिए।