Orry Controversy : हमेशा बॉलीवुड सितारों के साथ दिखाई देने वाले ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी मुश्किल में फंस गए हैं। ओरी, माता वैष्णो देवी के दर्शन करने पहुंचे थे, लेकिन वहां एक बड़ी गलती कर बैठे। अब हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। रियासी जिले के एसपी ने साफ कहा है कि ओरी को अरेस्ट किया जाएगा। ओरी ने कटरा के एक होटल में शराब पीते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। इसके बाद कटरा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई। उनके साथ आठ और लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है।
सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ओरी का 15 मार्च को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह होटल में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। वीडियो में टेबल पर शराब रखी दिख रही थी। गौरतलब है कि कटरा में शराब और मांसाहारी भोजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। आरोप है कि होटल स्टाफ ने उन्हें नियमों के बारे में बताया था, फिर भी उन्होंने शराब का सेवन किया।
ओरी और सात अन्य लोगों पर मामला दर्ज होने पर होटल रेस्तरां एसोसिएशन कटरा के अध्यक्ष राकेश वजीर ने कहा, "कटरा में शराब पीना प्रतिबंधित है और मां वैष्णो देवी की पवित्रता बनाए रखने के लिए कटरा के होटलों में सब्जियों में प्याज और लहसुन का उपयोग नहीं किया जाता है। मंदिरों में जाने वाले लोगों को भी पवित्रता बनाए रखनी चाहिए। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई सही है, लेकिन लोगों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि वे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।"
वहीं इस मामले में रियासी के SSP परमवीर सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया, "सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। हमें होटल के जीएम से भी शिकायत मिली। उन्होंने बताया कि एक शख्स ओरी, जो एक यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर है, अपने दोस्तों के साथ होटल में ठहरा था और वहां शराब पी।"