अपने नन्हे बच्चे के पैदा होने के तीन महीने बाद ही Al Pacino और उनकी 29 साल की गर्लफ्रेंड नूर अलफलाह ने अपनी राहें अलग कर ली। नूर ने अपने बेटे रोमन अलफलाह पचीनो की पूरी कस्टडी ले ली है। दोनों ने पिछले साल ही डेट करना शुरू किया था। नूर अलफलाह से अल पचीनो का ये चौथा बच्चा है। अल पचीनो अमेरिकी के कई दिग्गज सितारों में से एक हैं। उन्हें The Godfather जैसी ऑस्कर विनिंग और क्लासिक फिल्मों के लिए जाना जाता है।
बेटे के पिता ना होने पर था शक
अल पचीनो की एक्स गर्लफ्रेंड नूर उनसे पहले रॉक स्टार मिक जैगर को डेट कर रही थीं। वो खुद को इंस्टाग्राम पर raconteur बुलाती हैं इसके अलावा उन्होंने दो फिल्में भी प्रोड्यूस की हैं जिसमें से एक Billy Knight में अल पचीनो भी काम कर चुके हैं। नूर के प्रेग्नेंट होने के बाद अल पचीनो को अपने पिता बनने पर शक था। अल पचीनो को एक ऐसी मेडिकल कॉम्प्लिकेशन है जिसकी वजह से वो पिता नहीं बन सकते। नूर के मां बनने के बाद पचीनो ने लगातार उनपर पैटर्निटी टेस्ट करने का दवाब बनाया ताकि वो जान सकें कि बच्चे का असली पिता कौन है।
हॉलीवुड के एक और स्टार कपल के अलग होने की खबर