'मैं बीफ और पोर्क...', जब सलमान खान ने खाने को लेकर किया था ये खुलासा, खुद बताई थी अपने घर की बात

Salman Khan : सलमान खान के फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बाते जानने को उत्सुक रहते हैं। इसी बीच सलमान खान का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सलमान खान अपने निजी जिंदगी के बारे में खुल कर बात करते हुए नजर आ रहे हैं

अपडेटेड Feb 05, 2025 पर 5:35 PM
Story continues below Advertisement
जब खाने को लेकर सलमान खान ने कही ये बात

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान के भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाखों फैंस हैं। सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्मों के साथ -साथ उनके पर्सनल लाइफ में भी काफी इंटरेस्ट रहता है। फैंस, सलमान खान के प्रोफेशनल लाइफ के बारे में हर छोटी-बड़ी बाते जानने को उत्सुक रहते हैं। इसी बीच सलमान खान का सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में सलमान खान अपने निजी जिंदगी के बारे में खुल कर बात करते हुए नजर आते हैं, यहां तक की सलमान अपने खाने को लेकर भी वीडियो में काफी कुछ बताते हैं।

खाने को लेकर सलमान खान ने दिया था ये जवाब


बता दें कि सोशल मीडिया पर सलमान खान जो वीडियो इस समय वायरल हो रहा है, वो साल करीब 8 साल पुराना है। साल 2017 में सलमान खान ने "आप की अदालत" शो में एक मजेदार और बेबाक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने बारे में कई सवालों के जवाब दिए थे। इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल था "सलमान खान क्या खाते हैं?" इस पर सलमान ने अपने खास अंदाज में जवाब दिया, "सब कुछ। मैं बस बीफ और पोर्क नहीं खाता।" फिर उन्होंने कहा, "गाय हमारी माता है। मैं मानता हूं कि गाय मेरी मां है क्योंकि मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरी दूसरी मां हेलेन क्रिश्चियन हैं। मेरी मां मेरे घर में रहती हैं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ। मैं हर धर्म को मानता हूं। हम पूरी तरह से हिंदुस्तानी हैं।"

अपने रिश्ते पर सलमान ने क्या कहा

इस इंटरव्यू में एक और दिलचस्प सवाल सलमान खान से पूछा गया कि, "क्या सलमान खान शाहरुख खान से रिश्तेदार हैं?" इस पर सलमान ने हंसी मजाक के साथ कहा "हां! हाँ, प्यार से।" वहीं एक और सवाल उनके रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में था, "क्या सलमान खान किसी रिश्ते में हैं?" इस पर सलमान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "हां! सलमान खान हमेशा किसी न किसी रिश्ते में रहते हैं।"

सिंकदर में नजर आएंगे सलमान खान

वर्क फ्रंट पर बात करे तो इस साल सलमान खान की फिल्म सिंकदर आने वाली है। सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' एक एक्शन से भरपूर फिल्म होगी जिसका लुक काफी वायरल हुआ था। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना दिखेंगी। फिल्म को एआर मुर्गदास डायरेक्ट कर रहे हैं। 'सिकंदर' अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

 

View this post on Instagram

A post shared by

First Published: Feb 05, 2025 4:04 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।