Get App

'हम वोदका पीते थे...': अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर के साथ शराब पीते थे इमरान खान, खुद किया खुलासा

Imran Khan News: हाल ही में इमरान खान ने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इमरान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रणबीर और वो फिल्मफेयर अवार्ड्स की मेजबानी करते समय महंगी वोदका पीते थे। मोमेंट्स ऑफ साइलेंस (Moments of Silence) पॉडकास्ट पर बात करते हुए इमरान खान (Imran Khan) ने रैंप वॉक को लेकर अपनी असहजता शेयर की

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 02, 2025 पर 6:17 PM
'हम वोदका पीते थे...': अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर के साथ शराब पीते थे इमरान खान, खुद किया खुलासा
Imran Khan News: इमरान खान ने 2008 में 'जाने तू...या जाने ना' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

Imran Khan News: बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान लंबे समय से सिनेमा से गायब हैं। उन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में अपनी आकर्षक भूमिकाओं के लिए प्रसिद्धि हासिल की। उनकी पहली फिल्म 'जाने तू... या जाने ना (2008)' ने रातों रात लोगों का दिल जीत लिया। फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट 'जय' की भूमिका से वह फैंस के दिलों में बस गए थे। उस दौर में वह लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक थे। इसके बाद भी उन्होंने कई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड का चहेता 'चॉकलेट बॉय' कहे जाने लगे।

अब हाल ही में इमरान ने एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इमरान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि रणबीर और वो फिल्मफेयर अवार्ड्स की मेजबानी करते समय महंगी वोदका पीते थे। मोमेंट्स ऑफ साइलेंस (Moments of Silence) पॉडकास्ट पर बात करते हुए इमरान खान (Imran Khan) ने रैंप वॉक को लेकर अपनी असहजता शेयर की।

उन्होंने कहा, "मैं स्टेज शो, रैंप वॉक आदि को लेकर कभी भी सहज नहीं रहा। असली मॉडल आत्मविश्वास की भावना के साथ चलते हैं। मैं बस यही सोचता रहता हूं कि मैं स्टेज पर गिर न जाऊं। यह दर्दनाक था।" इमरान ने बताया कि रणबीर कपूर के साथ वे रैंप वॉक करने वाले थे। इमरान ने बताया, "वो स्टेज पर रैंप के दौरान बेहद असहज हो जाते हैं। मॉडल जो वॉक करती हैं वो बेहद आत्मविश्वास के साथ करती हैं। मैं बस यही सोच रहा हूं कि मंच पर गिर न जाऊंगा।"

उन्होंने इवेंट के पीछे की हरकतों को भी याद किया। रणबीर कपूर के साथ फिल्मफेयर अवार्ड्स की सह-मेजबानी करते समय इमरान शराब पीते थे। इमरान ने कहा, "हर बार जब हम मंच से उतरते थे, तो शो जारी रखने के लिए वापस जाने से पहले हम कुछ घूंट पीते थे। इससे हमें शांत रहने में मदद मिली।" इमरान ने बताया कि अपनी घबराहट को कम करने के लिए रणबीर महंगी वोदका लेकर आए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें