कौन हैं विराट कोहली से लेकर सलमान खान के बाल काटने वाले Aalim Hakim? एक हेयर कट का लेते हैं एक लाख रुपए

Aalim Hakim: क्या आपको पता है कि देश में एक ऐसा हैयर सैलून है जहां पर हेयर कट का फीस एक लाख रुपए है। यहां हेयर कट के लिए आने वाले लोगों की लिस्ट में विराट कोहली, एमएस धोनी और सलमान खान जैसे नाम शामिल हैं। बॉलीवुड का लगभग हर सितारा उनके हेयर स्टाइल और फैशन ट्रेंड को काफी फॉलो करता है। आइए जानते हैं कौन है वो हेयर स्टाइलिस्ट जिसके फीस लाखों में है

अपडेटेड Mar 01, 2025 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
आइए जानते हैं कौन है हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम जिसके फीस लाखों में है

Aalim Hakim: आलिम हकीम देश के काफी फेमस हेयर स्टाइलिस्ट हैं। आलिम हकीम के पास बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और क्रिकेट जगत के कई बड़े सितारे अपना दाढ़ी और बाल सेट करवाने आते हैं। विराट कोहली से लेकर सलमान खान तक कई बॉलीवुड स्टार्स उनके हेयर स्टाइल और फैशन सेंस को फॉलो करते हैं। उनका यूनिक स्टाइल उन्हें बाकी हेयर स्टाइलिस्ट से अलग बनाता है। इसलिए फिल्मी सितारों से लेकर स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज तक सभी उनकी हेयर कटिंग को पसंद आती है। आइए जानते हैं कौन है फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम

16 साल की उम्र में शुरू किया सफर

हेयर ड्रेसर आलिम हकीम ने ब्रूट इंडिया से बातचीत में अपने करियर के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि, बचपन से ही उन्होंने हेयर ड्रेसिंग की कला सीखना शुरू कर दी थी। उनके पिता एक फेमस बार्बर थे। बॉलीवुड के कई बड़े सेलिब्रिटीज उनके क्लाइंट थे। जब आलिम हकीम सिर्फ 9 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया। इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी उन पर आ गई। परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में अपना प्रोफेशनल सफर शुरू कर दिया। उन्होंने अपने पिता के नाम को आगे बढ़ाने का फैसला किया और "हकीम्स आलिम" की शुरुआत की।


30,000 रुपये में खरीदा सेकंड-हैंड एसी

आलिम हकीम शुरुआत में अपने घर की बालकनी में एक छोटा सा सैलून बना लिया, जहां वे अपने कॉलेज के दोस्तों के साथ मिलकर बाल कटिंग की प्रैक्टिस किया करते थे। आलिम हकीम ने मुश्किल हालात के बावजूद कभी हार नहीं मानी। उनके लिए सबसे बड़ा बदलाव तब आया जब उन्होंने अपने सैलून में एयर कंडीशनर लगाया। पहले उनका सैलून घर की बालकनी में था, जहां सिर्फ एक छोटा पंखा था। उन्होंने धीरे-धीरे पैसे जोड़कर 30,000 रुपये का सेकंड-हैंड एसी खरीदा। हर महीने 2,000-3,000 रुपये की किश्त भरते रहे और जब पूरी रकम चुका दी तो उन्हें बहुत गर्व हुआ। उन्होंने कहा, "उस वक्त मुझे लगा कि मैं अमीर हो गया हूं, क्योंकि अब मेरे सैलून में एसी था!"

ये बॉलीवुड सेलेब्स करवाते हैं हेयर कट

1990 के दशक में आलिम हकीम के कॉलेज के दोस्त हेयर कट करवाने आने लगे और उनकी अपॉइंटमेंट डायरी हमेशा भरी रहती थी। धीरे-धीरे बॉलीवुड के सितारे भी उनके पास आने लगे। सलमान खान, फरदीन खान, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स 20 साल पहले उनके क्लाइंट बने और आज भी उनसे ही हेयर कट करवाते हैं। आलिम हकीम ने कहा, "यह वफादारी है, उन्होंने कभी मुझे बदला नहीं।"

कितना चार्ज करते हैं हकीम

आलिम हकीम ने बताया कि उनकी सर्विस की कम से कम फीस 1 लाख रुपये है। ब्रूट इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मेरी फीस तय है, हर कोई जानता है कि मैं कितना चार्ज करता हूं। यह 1 लाख रुपये से कम नहीं होती।"

इन फिल्मों का लुक दे चुके हैं

आलिम हकीम ने कई फिल्मों में बड़े स्टार्स का लुक डिजाइन किया है। उन्होंने 'वॉर' में ऋतिक रोशन, 'एनिमल' और 'संजू' में रणबीर कपूर, 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर, 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल, 'जेलर' में रजनीकांत और 'बाहुबली' में प्रभास का लुक स्टाइल किया था।

Suniel Shetty: 'हर वक्त होती है आने वाले बच्चे की बातें...', सुनील शेट्टी ने अथिया को लेकर किया ये खुलासा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 01, 2025 7:50 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।