उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के हजारों परिवारों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। जिले में लगभग 3.43 लाख राशन कार्ड यूनिटों ने अब तक अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी नहीं की है, जिस कारण उनका राशन फिलहाल रोक दिया गया है। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन लाभार्थियों ने सितंबर माह में ई-केवाईसी नहीं कराई, उनके नाम अक्टूबर से राशन कार्ड से काट दिए जाएंगे और उन्हें दोबारा जोड़ा नहीं जाएगा। इसका मतलब है कि ऐसे परिवारों को अब मुफ्त राशन की सुविधा नहीं मिलेगी।
जिला पूर्ति अधिकारी के मुताबिक, अब तक करीब 88 प्रतिशत लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूरी हो चुकी है। लेकिन दर्जनों परिवारों का डेटा अपडेट नहीं हुआ है। प्रशासन ने इस बार कड़क फैसला लेते हुए, अंतिम मौका दिया है कि सभी पात्र परिवार सितंबर खत्म होने से पहले अपनी ई-केवाईसी कोटा दुकान या निर्धारित केंद्र पर जाकर करवा लें। अधिकारी बार-बार अपील कर रहे हैं कि देरी से बचें। एक बार नाम कटने के बाद दोबारा जोड़ने का विकल्प सरकार ने फिलहाल बंद कर दिया है।
ई-केवाईसी नहीं होने के कारण परिवारों की राशन आपूर्ति ठप कर दी गई है। अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए गांव-गांव जाकर अभियान चलाया है ताकि कोई लाभार्थी नियमों से वंचित न रह जाए। राशन वितरण की पारदर्शिता को लेकर भी सरकार लगातार काम कर रही है और अपात्र परिवारों के राशन कार्ड पहले ही निरस्त किए जा चुके हैं।
सभी राशन कार्ड धारकों को सलाह दी जाती है कि वे साइबर फ्रॉड से भी सतर्क रहें और ई-केवाईसी करवाते समय किसी फर्जी वेबसाइट या लिंक पर डिटेल्स न डालें। सिर्फ सही स्रोतों पर ही अपने दस्तावेज अपडेट करें। अगर सितंबर के अंत तक ई-केवाईसी पूरी नहीं होती है, तो सिर्फ योग्य और अपडेटेड कार्ड धारकों को ही अक्टूबर से सरकारी राशन दिया जाएगा।