Mamta Kulkarni: 90 के दशक की बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। आज से करीब तीस साल पहले ममता कुलकर्णी ने जब सिनेमा जगत में कदम रखा तो बहुत ही जल्द ही वह पूरे बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली। वहीं अब उन्होंने आध्यात्म का रास्ता अपना कर सबको चौंका दिया। महाकुंभ 2025 के दौरान किन्नर अखाड़े ने ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर की उपाधि दी और उसके बाद काफी विवाद हुआ। महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने के सात दिनों के बाद उनसे ये पद छीन लिया गया।
ममता कुलकर्णी के अतीत का जिक्र कर कई साधु-संतो ने एक्ट्रेस का विरोध किया और उन्हें बाद में पद से हटा दिया गया। वहीं ममता कुलकर्णी ने हाल में अपने अतीत से जुड़े एक ऐसे किस्से का खुलासा किया, जिसने लोगों को काफी हैरान किया है।
ममता कुलकर्णी ने शेयर किया एक किस्सा
हाल ही में एक टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान ममता कुलकर्णी ने साध्वी बनने के अपने रास्ते पर चर्चा की और बताया कि पिछले 23 सालों से उन्होंने कोई भी एडल्ट फिल्म नहीं देखी है। एक्ट्रेस ने नवरात्रि के दौरान "2 पैग" पीने के बारे में भी एक किस्सा साझा किया। जब उनसे नवरात्रि के दौरान व्रत रखने और रात में ताज होटल में दो पैग पीने के बारे में पूछा गया तो ममता कुलकर्णी ने कहा, "जब मैं बॉलीवुड में थी, तब 1997 में मेरे गुरु मेरे जीवन में आए।" उन्होंने आगे बताया कि, वह नवरात्रि के दौरान ध्यान करती थीं और उपवास करती थीं, लेकिन रात में वह ताज जाती थीं और स्कॉच के दो पैग पीती थीं।
तीन बैग लेकर शूटिंग पर जाती थी
ममता कुलकर्णी ने बताया कि, "बॉलीवुड में काम करने के दौरान मेरी जिंदगी एक सख्त दिनचर्या के इर्द-गिर्द घूमती थी। जब भी मैं शूटिंग के लिए जाती थी, तो तीन बैग लेकर जाती थी। एक में मेरे कपड़े होते थे, जबकि दूसरे में मेरा पोर्टेबल मंदिर होता था। मेरे कमरे में एक टेबल पर बना यह मंदिर था, जहां मैं काम पर जाने से पहले पूजा करती थी। इस अनुष्ठान को पूरा करने के बाद ही मैं अपने शूटिंग शेड्यूल पर जाती थी।"
'मैं नौ दिन का व्रत करती थी'
उन्होंने आगे बताया, "मैं नवरात्रि मनाती थी। यह नवरात्रि नौ दिनों की सिद्धि है। मैंने व्रत रखने और सुबह, दोपहर और शाम को तीन हवन करने का संकल्प लिया था। मैं नौ दिनों तक केवल पानी पर रही। मैंने 36 किलो चंदन से यज्ञ किया।" उस दौरान बॉलीवुड से मेरे डिजाइनर ने मुझसे कहा, 'ममता तुम क्या कर रही हो? उठो, नौ दिन बहुत हैं, चलो अब चलते हैं। फिर हम ताज गए। एक-दो नवरात्र तो ऐसे ही निकल गए। मैं स्कॉच पीती थी लेकिन सिर्फ दो पैग के बाद मुझे वॉशरूम जाना पड़ता था।'
एक्ट्रेस ने आगे बताया, "देखिए, यह सब 1996-97 में हुआ था। दो साल तक मेरे गुरु ने देखा कि बॉलीवुड मुझे इस राह पर लंबे समय तक नहीं रहने देगा। इसीलिए उन्होंने मेरे लिए तपस्या की एक जगह चुनी, जहां पर 12 साल तक कोई मुझसे न मिले।"