Mumbai: मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार से टकरा कर मजदूर की मौत, अभिनेत्री भी हईं घायल

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं

अपडेटेड Dec 28, 2024 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
Mumbai: मराठी एक्ट्रेस उर्मिला कोठारे की कार से टकरा कर मजदूर की मौत, अभिनेत्री भी हईं घायल

मुंबई के कांदिवली में मराठी अभिनेत्री उर्मिला कानेटकर की कार की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हादसे में एक्ट्रेस और उनका ड्राइवर भी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब कोठारे अपनी शूटिंग खत्म करके घर लौट रही थीं।

समता नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, "कोठारे की कार ने आधी रात के बाद कांदिवली पूर्व में पोइसर मेट्रो स्टेशन के नीचे मेट्रो रेल के काम में लगे दो मजदूरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में अभिनेत्री और उनका चालक भी घायल हो गए। लेकिन सही समय पर एयरबैग खुल जाने से उनकी जान बच गई।"

ड्राइवर ने कार पर खो दिया कंट्रोल


उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, चालक ने कार पर कंट्रोल खो दिया, जिसके कारण वाहन ने सड़क किनारे काम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। कोठारे ने कुछ फिल्मों में अभिनय किया है, जिनमें मराठी में ‘‘दुनियादारी’’ और हिंदी में ‘‘थैंक गॉड’’ शामिल हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब पोइसर मेट्रो स्टेशन के पास यह हादसा हुआ, उस वक्त उर्मिला कोठारे काम से लौट रही थीं। तेज रफ़्तार से आ रही कार पर ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और उसने दो मेट्रो कर्मचारियों को टक्कर मार दी।

एयरबैग खुलने के कारण बच गई जान

एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि कार के एयरबैग समय पर खुलने के कारण एक्ट्रेस बच गईं।

उर्मिला कोठारे एक जानी-मानी मराठी एक्ट्रेस हैं, जो 'दुनियादारी', 'शुभमंगल सावधान' और 'ति सध्या काय करते' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में स्टार प्रवाह शो 'तुजेच मि गीत गात आहे' के साथ टेलीविजन पर वापसी की, जिससे वह 12 साल के अंतराल के बाद छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं।

Sikandar Teaser: 'सिकंदर' बन धमाल मचाने आ रहे सलमान खान, 1.42 सेकेंड के टीजर में दिखा कमाल का एक्शन

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 28, 2024 5:40 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।