Pulkit Samrat बेहद जल्द Kriti Kharbanda से दूसरी शादी करने जा रहे हैं। 2019 में पागलपंति के सेट पर मिले कपल ने फिल्म (Pulkit Kriti Films) के दौरान ही एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। कुछ ही महीनों के बाद उन्होंने लोगों के सामने प्यार का ऐलान कर दिया। इसी साल जनवरी में दोनों ने अपनी रोका सेरेमनी (Pulkit Kriti Roka) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। दोनों की शादी का आमंत्रण भी काफी खास था। पुलकित और कृति (Pulkit Kriti Wedding) ने बालकनी में बैठे हुए एक तस्वीर सेयर की और लिखा कि अपनी स्क्वॉड के साथ सेलिब्रेट करने का इंतजार है।
