Ranveer Allahbadia Controversy News: कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में पेरेंट रिलेशन पर बेहद ही भद्दा कमेंट करने वाले यूट्यबर रणवीर इलाहाबादिया का फिलहाल कोई पता नहीं चल रहा है। इस बात की जानकारी खुद पुलिस ने दी है। मुंबई पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क नहीं हो पा रहा है, उनका फोन और घर दोनों बंद हैं। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए। बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ शो में फुहड़ कमेंट की वजह से बुरी तरह फंस गए हैं। असम और महाराष्ट्र में उनके खिलाफ केस दर्ज हैं और पुलिस उन्हें खोज रही है।
रणवीर इलाहाबादिया को खोज रही पुलिस
बता दें कि इससे पहले रणवीर इलाहाबादिया ने अपने वकील अभिनव चंद्रचूड़ के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने देशभर में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की है। साथ ही, उन्होंने अग्रिम जमानत की अर्जी भी दी है ताकि गुवाहाटी पुलिस या किसी अन्य एजेंसी की सख्त कार्रवाई से बचा जा सके, जिसने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। रणवीर इलाहाबादिया ने खार पुलिस से अनुरोध किया था कि उनका बयान उनके घर पर दर्ज किया जाए लेकिन पुलिस ने इस मांग को ठुकरा दिया। अधिकारियों ने साफ कहा कि उन्हें बयान देने के लिए थाने आना होगा और वहां ही प्रक्रिया पूरी होगी।
पुलिस ने अब तक इतने लोगों के दर्ज किए बयान
मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में छह लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जबकि साइबर सेल ने 30 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है। वहीं गुवाहाटी पुलिस ने शो के जजों, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्व मखीजा के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं महाराष्ट्र साइबर सेल ने यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया है। अधिकारियों ने शो के सभी वीडियो सोशल मीडिया से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसी बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने इस मामले में इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य लोगों को पूछताछ के लिए 17 फरवरी को दिल्ली बुलाया है।
बता दें कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट रिलेशनशिप को लेकर काफी भद्दा मजाक किया था। इस सेगमेंट की क्लिप वायरल हो गई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश फैल गया। इस कमेंट को लेकर मिली शिकायतों की मुंबई पुलिस जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर बढ़ते विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा, "मेरी बात न सिर्फ गलत थी, बल्कि बिल्कुल भी मज़ाकिया नहीं थी। मैं कॉमेडी का माहिर नहीं हूं। मैं सिर्फ माफ़ी मांगने आया हूं।"