Get App

रेखा ने पति की मौत के बाद जब दूसरी शादी को लेकर कही ये बात- मैं किसी औरत से क्यों नहीं कर सकती विवाह

1990 में अमिताभ बच्चन की जगह रेखा ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। शादी के सात महीनों के बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली। 2004 में रेखा सिमी ग्रेवाल के हिट शो Rendezvous में नजर आईं। पहली बार रेखा ने दोबारा शादी को लेकर किसी प्लेटफॉर्म पर खुलकर बात की। अब उनका ये दो दशक से भी पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2023 पर 3:27 PM
रेखा ने पति की मौत के बाद जब दूसरी शादी को लेकर कही ये बात- मैं किसी औरत से क्यों नहीं कर सकती विवाह
रेखा ने 1990 में अपने पति बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद कभी दोबारा शादी नहीं की।

Rekha viral Interview: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा का जीवन हमेशा से ही इंटरनेट पर छाया रहता है। एक्ट्रेस को लेकर हाल ही में हर तरफ खबरें वायरल हो रही हैं कि वो अपने सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं। हालांकि इन खबरों को महज अफवाह बताया जा रहा है। बता दें कि रेखा ने 1990 में अपने पति बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल की मौत के बाद कभी दोबारा शादी नहीं की। उनकी प्राइवेट लाइफ को लेकर फिर भी मीडिया में आए दिन बहस छिड़ी रहती है।

इंटरव्यू में रेखा का रिएक्शन

रेखा का अमिताभ बच्चन के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप किसी से भी छिपा नहीं है। इसके बावजूद 1990 में अमिताभ बच्चन की जगह रेखा ने दिल्ली के एक बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर ली। शादी के सात महीनों के बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली। 2004  में रेखा सिमि ग्रेवाल के हिट शो Rendezvous में नजर आईं। पहली बार रेखा ने दोबारा शादी को लेकर किसी प्लेटफॉर्म पर खुलकर बात की।

View this post on Instagram

A post shared by DietSabya® (@dietsabya)

औरत से क्यों नहीं कर सकते शादी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें