Get App

Saif Ali Khan: पहली पत्नी से तलाक के बाद सैफ अली खान को देने पड़े थे इतने करोड़, किस्तों में चुकाई पड़ी थी रकम!

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया, जिसके बाद एक्टर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल एक्टर अब खतरे से बाहर हैं । इस बीच सैफ के प्रोफेशनल के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ की भी काफी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं सैफ अली खान की पहली पत्नी के बारे में

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 18, 2025 पर 3:11 PM
Saif Ali Khan: पहली पत्नी से तलाक के बाद सैफ अली खान को देने पड़े थे इतने करोड़, किस्तों में चुकाई पड़ी थी रकम!
Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान की पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी

अभिनेता सैफ अली खान पर एक अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला किया। इस हमले में सैफ को 6 जगहों पर चोटें आई थी, फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं और लीलावती अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सैफ पर यह हमला उनके मुंबई के ब्रांद्रा स्थित घर पर हुआ, जहां पर वह अपनी पत्नी करीना कपूर और बच्चों तैमूर और जेह के साथ रहते हैं।

सैफ अली खान के पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने दो शादी की है। उनकी पहली शादी अभिनेत्री अमृता सिंह से हुई थी, लेकिन दोनों का तलाक हो गया। तलाक के बाद सैफ को अमृता को अच्छी-खासी रकम देनी पड़ी थी। आइए जानते हैं तलाक के बाद एक्टर ने अमृता को कितने पैसे दिए थे।

कब हुई थी शादी

सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में एक निजी समारोह में शादी की। दोनों के बीच में उम्र में काफी अंतर था। दोनों के बीच उम्र में करीब बारह-तेरह साल का फासला था। अमृता सिंह 80 और 90 के दशक में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। सैफ और अमृता दोनों ही अलग-अलग फैमिली बैकगाउड के थे। अमृता एक पंजाबी-सिख परिवार से थीं, जिनका बॉलीवुड से पुराना जुड़ाव था। वहीं सैफ का संबंध शाही पटौदी परिवार से था। इसके बावजूद दोनों के बीच एक खास जुड़ाव बन गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें