Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले खबर सुनकर हर कोई हैरान है, आए दिन इस मामले की जांच में नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इस हमले में एक्टर को 6 जगहों पर गंभीर चोटें आई थी। जिसके बाद से उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पर एक्टर की सर्जरी भी की गई। फिलहाल सैफ अब खतरे से बाहर है।
इस मामले में अब पुलिस ने एक्टर की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर का बयान दर्ज किया है। एक्ट्रेस का बयान लेने के लिए पुलिस उनके घर पर पहुंची थी जहां पर पुलिस ने एक्ट्रेस से इस घटना से जुड़े कई सवाल किए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अपने बयान में करीना कपूर खान ने बताया, "हमलावर झगड़े के दौरान काफी आक्रामक था उसने हिंसक हाथापाई की। लेकिन हमलावर ने उनके अपार्टमेंट में खुले में रखी किसी भी ज्वैलरी को नहीं छुआ। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि जब हमला हुआ तो सैफ ने बच्चों और महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया। इस दौरान सैफ ने चोर का सामना किया और उसे पकड़ने की कोशिश की। लेकिन चोर ने सैफ पर चाकू से हमला किया, जिससे उनको काफी चोट आई थी।" करीना ने आगे कहा कि हमले के बाद वह काफी डर गई थी, इसलिए करिश्मा कपूर उनको और बच्चों को अपने घर ले गईं।
हमले में सैफ को आई 6 चोटें
बता दें सैफ अली खान की रीढ़ और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थी। जब एक्टर लीलावती अस्पताल पहुंचे तो चाकू उनकी रीढ़ में फंसा हुआ था और उनकी रीढ़ से द्रव रिस रहा था। अस्पताल अधिकारियों के अनुसार, सैफ अली खान ने कई सर्जरी करवाई हैं और अब वह खतरे से बाहर हैं। फिलहाल वह अस्पताल में ठीक हो रहे हैं।
सैफ अली खान के हमलावर को पकड़ने के लिए पुलिस की 20 टीमें काम कर रही हैं। आज बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक संदिग्ध को लाया गया है, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि यह संदिग्ध हमलावर है या कोई और। आपको बता दें कि बुधवार तड़के करीब 2.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के फ्लैट में घुसा और उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में सैफ को छह जगह चोटें आईं, जिनमें से दो गंभीर थीं। सैफ की रीढ़ और गले पर सर्जरी की गई है। डॉक्टर्स का कहना है कि सैफ की हालत पहले से बेहतर है।