हत्या के आरोप के बाद सतीश कौशिक का दोस्त विकास मालू पहली बार आया सामने, बोला- "रात को उन्होंने डिनर किया और फिर..."

Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक को पार्टी में बुलाने वाले उनके दोस्त बिजनेसमैन विकास मालू की दूसरी पत्नी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने दावा किया है कि अगस्त 2022 में दुबई में विकास मालू ने पार्टी की थी, जिसमें सतीश कौशिक मौजूद थे। इसी पार्टी से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के घर गए थे और 15 करोड़ रुपये को लेकर बहस हुई थी। इस मामले में अब पहली बार विकास मालू का पक्ष सामने आया है

अपडेटेड Mar 14, 2023 पर 11:45 AM
Story continues below Advertisement
Satish Kaushik Death: फार्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी ने अभिनेता की मौत मामले में उसकी भूमिका का दावा करते हुए सनसनीखेज आरोप लगाया है

बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक (Satish Kaushik Death) की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सतीश कौशिक को पार्टी में बुलाने वाले उनके दोस्त बिजनेसमैन विकास मालू (Vikas Malu) की दूसरी पत्नी ने अपने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने कहा कि विकास को सतीश कौशिक के 15 करोड़ रुपये लौटाने थे। लेकिन विकास अभिनेता को इतनी बड़ी रकम नहीं देना चाहता था, जिसके चलते उसने पार्टी में ब्लू पिल्स और रशियन बुलाने का फैसला किया था। इतना ही नहीं फार्महाउस के मालिक विकास मालू की पत्नी ने अभिनेता की मौत मामले में उसकी भूमिका का दावा करते हुए उनके पति पर सनसनीखेज आरोप लगाया है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, विकास की पत्नी सान्वी मालू ने अपने ही पति पर सतीश कौशिक की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया है। पत्नी ने दावा किया है कि अगस्त 2022 में दुबई में विकास ने पार्टी की थी, जिसमें सतीश कौशिक मौजूद थे। इसी पार्टी से पहले सतीश कौशिक विकास मालू के घर गए थे और 15 करोड़ रुपये को लेकर बहस हुई थी। इस मामले में अब पहली बार विकास मालू का पक्ष सामने आया है।

विकास मालू ने पत्नी के आरोपों को किया खारिज


इंडिया टुडे से बात करते हुए बात करते विकास मालू ने कहा कि मैंने कोई हत्या नहीं करवाई है। सतीश कौशिक जी के परिवार से पूछ लीजिए। पिछले 30 सालों से हमारे उनके कैसे पारिवारिक संबंध रहे हैं। मेरा न उनसे कोई व्यापारिक रिश्ता रहा है और न ही कोई पैसों का लेनदेन हुआ है। ये सारे आरोप मेरी पत्नी लगा रही है, जो बेबुनियाद है। विकास की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हत्या कर दी गई। इस पर विकास मालू ने कहा कि मेरा फैमिली मैटर चल रहा है। वो पापुलैरिटी के लिए ऐसा कर रही हैं। हमसे पुरानी रंजिश है।

उस रात को क्या हुआ था?

मालू ने बताया कि अचानक प्रोग्राम बना था। सतीश जी ने 7 मार्च को मुंबई में होली मनाई थी और उन्होंने कहा था कि 8 मार्च को दिल्ली आ जाऊंगा। सतीश जी करीब 11:30 बजे मुंबई से यहां आए थे। हमारे यहां होली मिलन की पार्टी थी। हम करीब 40-50 दोस्त थे। 4-5 बजे तक पार्टी चली। उन्होंने भी पार्टी में खूब मस्ती की। रात को 9 बजे के करीब उन्होंने खाना खाया। खाने के बाद वह सोने चले गए। रात को 12:20 बजे उनका मैनेजर संतोष उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल लेकर गया। उनको अस्थमा की दिक्कत पहले भी रहती थी तो संतोष को लगा अस्थमा का अटैक आया होगा। वहां गेट पर ही उनका हार्ट कोलैप्स हो गया।

मैनेजर का बयान

अमर उजाला के मुताबिक, पूछताछ के दौरान अभिनेता के मैनेजर संतोष राय ने भी खुलासा किया है कि फार्महाउस में दोपहर तीन बजे के बाद कोई पार्टी नहीं हुई थी। जश्न मनाने के बाद सतीश फार्म हाउस स्थित अपने कमरे में चले गए थे। इसके बाद वह रात नौ बजे डिनर के लिए आए। डिनर के बाद वह दोबारा अपने कमरे में चले गए। वहां आईपैड पर वह मूवी क्लिप देखने लगे। रात करीब 12 बजे उन्होंने संतोष राय को कॉल कर तबीयत खराब होने की बात बताई।

ये भी पढ़ें- Satish Kaushik Death: क्या 15 करोड़ के लिए सतीश कौशिक की हुई थी हत्या? फार्महाउस के मालिक की पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

सतीश का कहना था कि उनको बेचैनी होने के अलावा सीने में दर्द हो रहा है। इसके बाद संतोष तुरंत सतीश को गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौत का मुख्य कारण हार्ट अटैक को बताया गया। फिलहाल, मामले की जांच जारी है। बता दें कि कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से 9 मार्च को तड़के दिल्ली में निधन हो गया। वह 66 वर्ष के थे।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 14, 2023 11:40 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।