Credit Cards

सोनाक्षी-जहीर की शादी का ऑडियो कार्ड वायरल, 23 जून को होगी रजिस्टर्ड मैरिज, 7 साल से कर रहे हैं डेट

Sonakshi-Zaheer Wedding: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके प्रेमी जहीर इकबाल 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों ही लोगों ने अभी तक इस मामले में कुछ आधिकारिक बयान नहीं दिए हैं। वहीं दोनों पक्षों या उनके परिवार के सदस्यों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। इनकी शादी का कार्ड वायरल हो रहा है

अपडेटेड Jun 13, 2024 पर 9:52 AM
Story continues below Advertisement
Sonakshi-Zaheer Wedding: शादी से पांच दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबालकी संगीत सेरेमनी होगी। 19 जून से ही शादी का जश्न शुरू हो जाएगा।

बॉलीवुड में शहनाई बजने जा रही है। शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा शादी करने जा रही हैं। वो 23 जून 2025 को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल को जीवनसाथी बनाने की तैयारी में हैं। हालांकि दोनों कपल ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं उनके परिवार की ओर से भी अबी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। लेकिन रेडिट पर एक ऑडियो निमंत्रण शेयर किया गया है। उसमें एक ऑडियो क्यूआर कोड भी शामिल है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का एक प्यारा मैसेज है। इसमें कपल ने अपने रिश्ते को शादी में बदलने की योजना का खुलासा किया है।

लीक हुए इनवाइट के मुताबिक, पार्टी मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बास्टियन में होगी। यह रेस्टोरेंट मुंबई के बांद्रा इलाके में हैं। इस ऑडियो कार्ड में ड्रेस कोड के बारे में भी जिक्र किया गया है। जिसमें गेस्ट से रेड कलर ना पहनने के लिए कहा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे।

यूनिक है सोनाक्षी-जहीर के शादी का इनवाइट


इस ऑडियो मैसेज की शुरुआत सोनाक्षी की ओर से इनवाइट किए गए लोगों को बधाई देने से होती है। कपल कहता है कि हमारे सभी हिप, टेक सैवी और जासूस दोस्तो और फैमिली को हाय!," जहीर फिर आगे कहते हैं कि पिछले सात सालों से हम एक साथ हैं। सारी खुशियां, प्यार, हंसी और कई, कई रोमांच हमें इस पल तक ले आए हैं। सोनाक्षी आगे कहती हैं कि वह मोमेंट जहां हम एक-दूसरे के रूमर्ड गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड होने से आगे बढ़ते हैं। वह क्षण जहां एक-दूसरे की कथित प्रेमिका और प्रेमी होने से लेकर एक-दूसरे के निश्चित और आधिकारिक पति और पत्नी बनने तक का समय है। आखिरकार, यह उत्सव आपके बिना पूरा नहीं हो सकता है। इसलिए 23 जून को आप जो भी कर रहे हैं उसे छोड़ दें और हमारे साथ पार्टी करें।

Sonakshi & Zaheer, wedding confirmed on June 23! byu/FleaBird_ inBollyBlindsNGossip

वेडिंग पार्टी में शामिल होंगे कई सेलेब्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वेडिंग पार्टी में बॉलीवुड से कई सेलेब्स शामिल होंगे। गेस्ट लिस्ट में आयुष शर्मा, हुमा कुरैशी, वरुण शर्मा, संजय लीला भंसाली, फरदीन खान, ताहा शाह बदुशा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल के नाम शामिल हैं, जिन्हें वेडिंग इनवाइट भेजा जा चुका है। कहा जा रहा है कि वेडिंग पार्टी शिल्पा शेट्टी के फेमस रेस्त्रां बैस्टियन में होगी जो कि मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित है।

सोनाक्षी के भाई और पिता ने दिया यह जवाब

सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा से जब शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं मुंबई से बाहर हूं और मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। वहीं सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा था कि उन्हें शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक निजी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न ने कहा कि मैं इस समय दिल्ली में हूं। इलेक्शन के रिजल्ट के बाद से मैं यहीं हूं। बेटी की शादी को लेकर अभी तक मुझे बस उतनी ही जानकारी है जितना मैंने मीडिया में पढ़ा है। मेरी अभी सोनाक्षी से इस बारे में कोई बात नहीं हुई है और ना ही उन्होंने अब तक मुझे इस बारे में कोई जानकारी दी है।

Mirzapur 3 Release Teaser: कालीन भैया घायल शेर बनकर लौटे, टीजर जारी, इस तारीख को होगी रिलीज

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।